राज्य कृषि समाचार (State News)

आईटीआई में भर्ती हेतु 30 सितम्बर 2022 तक आवेदन आमंत्रित

15 सितम्बर 2022, जशपुरनगर आईटीआई में भर्ती हेतु 30 सितम्बर 2022 तक आवेदन आमंत्रित – कार्यालय नोडल अधिकारी प्रशिक्षण अधीक्षक शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पत्थलगांव से प्राप्त जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के अंतर्गत संचालित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में सत्र 2022-23 के लिये प्रशिक्षण कार्य सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न व्यवसायों के मेहमान प्रवक्ता के पदों पर भर्ती की जा रही है। जिसके अंतर्गत विद्युतकार, वर्कशॉप केल्कुलेशन एण्ड साईस, इंजीनियरिंग ड्राईंग, आईओटी टेक्निशियन (स्मार्ट हेल्थ केयर) एवं कम्प्यूटर हार्डवेयर एण्ड नेटवर्क मेंटनेस के व्यवसाय शामिल है।

स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पदों के विरुद्ध मेहमान प्रवक्ता के लिये आवेदन पत्र 30 सितम्बर 2022 तक मंगाए गए है। इच्छुक आवेदक कार्यालय अधीक्षक, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पत्थलगांव पिन कोड 496118 के पते पर निर्धारित तिथि के शाम 5 बजे तक स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। साथ ही विस्तृत जानकारी संस्था से प्राप्त कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: गोवंश को बचाने के लिये सरकार हरसंभव प्रयासरत – कृषि मंत्री  

Advertisements
Advertisement5
Advertisement