एमएसपी पर 5490 करोड़ रूपये का 57.59 लाख टन गेहूँ मध्य प्रदेश में उपार्जित
एमएसपी पर 5490 करोड़ रूपये का 57.59 लाख टन गेहूँ मध्य प्रदेश में उपार्जित
भोपाल। मध्य प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति तथा सहकारिता मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि राज्य शासन द्वारा प्रदेश के 9 लाख 60 हजार 354 किसानों से 57 लाख 59 हजार 153 मीट्रिक टन गेहूँ का उपार्जन किया गया। उन्होंने कहा कि आज एक दिन में 2 लाख 53 हजार 630 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीदी की गई।
खाद्य मंत्री ने बताया कि कुल उपार्जित गेहूँ में से 46 लाख 98 हजार 555 मीट्रिक टन गेहूँ का परिवहन किया जा चुका है। किसानों को कुल उपार्जित गेहूँ के भुगतान स्वरूप 5490 करोड़ 77 लाख 63 हजार 322 रूपये का भुगतान किया गया। मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि 4686 करोड़ 63 लाख 80 हजार 324 रूपये उनके खाते में ऑनलाइन जमा कराए गए।
चना, मसूर, सरसों का उपार्जन
खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि प्रदेश में कुल 885 खरीदी केन्द्रों में से 523 केन्द्रों पर 4892 किसानों से उनकी चना, मसूर एवं सरसों की उपज खरीदी की गई, इन केन्द्रों पर 4097 मीट्रिक टन खाद्यान्न उपार्जित किया गया।