‘प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना’ पोर्टल पर कर सकेंगे आवेदन
18 दिसंबर 2025, बुरहानपुर: ‘प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना’ पोर्टल पर कर सकेंगे आवेदन – उपसंचालक कृषि श्री एम.एस.देवके ने जानकारी देते हुए बताया कि, “प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना” अंतर्गत सोलर पंप लगाने के लिए किसानों को 95 प्रतिशत अनुदान पर सोलर पंप के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं , कृषक को धारित भूमि पर पंप स्थापना के आवेदन पोर्टल cmsolarpump.mp.gov.in पर करना होगा।
आवेदन करते समय आधार नंबर, खसरा जो आधार नंबर से लिंक है, जिसमें सिंचाई का स्त्रोत है, जहाँ पंप स्थापित करने है की जानकारी के साथ सोलर पंप, पंजीयन करते समय राशि रुपये 5000/- का डिमांड ड्राफ्ट जमा करना होगा। योजना के तहत वह सभी कृषक पात्र होंगे जिनके पास स्थायी विद्युत कनेक्शन नहीं या जिन किसानों के पास किसी भी प्रकार का विद्युत संयोजन नहीं है। सोलर पंप 1 से 7.5 एच.पी. तक के पंप स्थापित किये जा सकते है। किसान को हॉर्स पावर के अनुसार स्वीकृत होने पर रूपये 6,213/- से लेकर रुपये 78,331/- जमा कराना होगा।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


