राज्य कृषि समाचार (State News)

मिनी दाल मिल/ मिनी राइस मिल के लिए आवेदन की तिथि 20 अगस्त तक बढ़ाई

16 अगस्त 2023, भोपाल: मिनी दाल मिल/ मिनी राइस मिल के लिए आवेदन की तिथि 20 अगस्त तक बढ़ाई – संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी , मध्य प्रदेश ,भोपाल द्वारा जारी संशोधित सूचना के अनुसार कृषकों की मांग को देखते हुए कृषि यंत्र मिनी दाल मिल, मिनी राइस मिल, ऑइल एक्सट्रेक्टर एवं मिलेट मिल के आवेदन करने की तिथि 13 अगस्त 2023 से बढ़ाकर 20 अगस्त 2023 तक कर दी गई है ।

कृषक अपने आवेदन दिनांक 20 अगस्त 2023 तक प्रस्तुत कर सकेंगे जिसमें स्वयं के बैंक खाते से राशि रु. 5,000/- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) संबंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनवाकर जमा करना अनिवार्य होगा। प्राप्त आवेदनों के आधार पर आवश्यकतानुसार लॉटरी दिनांक 21 अगस्त 2023 को सम्पादित की जावेगी।

Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements
Advertisement5
Advertisement