उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग की योजनाओं का लाभ लेने की अपील
12 जुलाई 2025, इंदौर: उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग की योजनाओं का लाभ लेने की अपील – इंदौर जिले के कृषकों को सूचित किया गया है कि संचालनालय उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण भोपाल द्वारा इन्दौर जिले को वर्ष 2025-26 हेतु एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना अंतर्गत विभिन्न घटकों की योजनाओं में पंजीयन व आवेदन कर सकते हैं।
जैसे फल क्षेत्र विस्तार ड्रैगन फ्रूट (ड्रिप रहित), आम, अमरूद, लीची, अनार, नींबू वर्गीय (सामान्य दूरी, उच्च घनत्व एवं अति उच्च घनत्व ड्रिप रहित), संकर सब्जी क्षेत्र विस्तार (हाइब्रिड), प्याज एवं लहसुन क्षेत्र विस्तार, पुष्प क्षेत्र विस्तार-कट फ्लावर, बल्ब्स फ्लावर, लूज फ्लावर, मसाला क्षेत्र विस्तार (बीजीय मसाला), (कंदीय मसाला) अदरक हल्दी लहसुन, जीर्णोद्धार / जीर्ण वृक्षारोपण का प्रतिस्थापन, कैनोपी प्रबंधन (मृत/पुराने पौधों को हटाना, कैनोपी प्रबंधन (टॉप वर्किंग एवं नए पौधे के साथ गैप फिलिंग), कैनोपी प्रबंधन (पोषक तत्व प्रबंधन, कीट प्रबंधन और सिंचाई कार्य) संरक्षित खेती / पॉली हाउस में उगाए जाने वाले कार्नेशन और जरबेरा की खेती, प्लास्टिक मल्चिंग, हाइड्रोपोनिक्स और एरोपोनिक्स, सब्जी फसलों के लिए सहायता प्रणाली, संरक्षित खेती, एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन, एकीकृत कीट प्रबंधन, जैविक खेती-वर्मी कम्पोस्ट यूनिट, बागवानी यंत्रीकरण, नेपसेक स्प्रेयर / पावर आपरेटेड स्प्रेयर 16 लीटर क्षमता, फसलोपरांत प्रबंधन आदि के तहत भौतिक-वित्तीय लक्ष्य प्राप्त हुए हैं, जिसमें योजना अंतर्गत लाभांवित किये जाने का प्रावधान है। जो भी कृषक उक्त योजना का लाभ लेना चाहते वे विभाग के पोर्टल mpfsts portal पर पंजीयन व आवेदन कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिये विकासखंड स्तरीय वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी कार्यालय अथवा जिला कार्यालय या दूरभाष क्रमांक 0731-2700814 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: