9 नवंबर को खुलने वाली लक्ष्य सम्बन्धी सूचना निरस्त
8 नवंबर 2021, इंदौर । 9 नवंबर को खुलने वाली लक्ष्य सम्बन्धी सूचना निरस्त – आयुक्त , उद्यानिकी , संचालनालय उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी , भोपाल द्वारा प्रबंध संचालक ,मप्र राज्य कृषि उद्योग विकास निगम , भोपाल को जारी किए गए पत्र में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के घटक ‘ पर ड्रॉप, मोर क्रॉप ‘ (माइक्रो इरिगेशन ) योजनान्तर्गत वर्ष 2021 -22 के लिए जिलों की मांग के आधार पर अतिरिक्त लक्ष्यों का निर्धारण किया गया था।
उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले में सामान्य वर्ग के लिए ड्रिप 45 ,अजा और अजजा वर्ग के लिए ड्रिप 5 -5,सामान्य वर्ग के लिए मिनी माइक्रो स्प्रिंकलर 335,अजजा और अजा वर्ग के लिए 10 -10 , सामान्य वर्ग के लिए पोर्टेबल स्प्रिंकलर 85 ,अजा और अजजा वर्ग के लिए 10 -10 का अतिरिक्त लक्ष्य जारी किया गया। इसी तरह नीमच जिले में सामान्य वर्ग के लिए पोर्टेबल स्प्रिंकलर 250 ,बुरहानपुर जिले में सामान्य वर्ग के लिए ड्रिप 300 ,अशोकनगर में सामान्य वर्ग के लिए पोर्टेबल स्प्रिंकलर 100 ,बड़वानी जिले में सामान्य वर्ग के लिए ड्रिप 200 का अतिरिक्त लक्ष्य जारी किया गया था । जिनके लक्ष्य कल 9 नवंबर को खोले जाने वाले थे ,लेकिन केंद्र सरकार पीएमकेएसव्हाय द्वारा प्रसारित नए दिशा निर्देश को ध्यान में रखते हुए 9 नवंबर 2021 को खोली जाने वाली लक्ष्य सम्बन्धी सूचना निरस्त की गई है |