राज्य कृषि समाचार (State News)

छिंदवाड़ा में कलेक्टर की अध्यक्षता में ए.पी.सी. की बैठक संपन्न  

14 अक्टूबर 2024, छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा में कलेक्टर की अध्यक्षता में ए.पी.सी. की बैठक संपन्न – कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के मिनी सभाकक्ष में  गुरुवार को  कृषि एवं कृषि सहसंबंध विभाग पशुपालन, उद्यानिकी, मत्स्य पालन, सहकारिता विभाग एवं खाद्य विभाग की बैठक आयोजित कर विभागीय योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक में रबी सीजन के लिये बीज एवं उर्वरक भंडारण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री सिंह द्वारा निर्देशित किया गया कि रबी सीजन में फसलों के उन्नत किस्मों का उन्नतशील किसानों के यहाँ प्रदर्शन लिया जाये एवं किसानों के मध्य उन्नतशील फसल किस्मों का प्रचार-प्रसार मैदानी अमले के माध्यम से किया  जाए । गेहूँ, चना एवं अन्य रबी फसलों की उन्नत किस्मों की व्यवस्था एवं उपयुक्तता पर चर्चा की गई।  उर्वरक व्यवस्था के अंतर्गत डीएपी उर्वरक के विकल्प एनपीके एवं अन्य संतुलित उर्वरकों के  भरपूर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा यूरिया के वितरण के संबंध में शासन द्वारा निर्धारित दर 266.50 रूपये प्रति बैग पर ही किसानों को विक्रय सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये। किसी भी परिस्थिति में निजी विक्रेताओं के द्वारा निर्धारित दर से अधिक दर पर यूरिया उर्वरक का विक्रय नहीं किया जाना चाहिए और न ही सहकारिता के माध्यम से निर्धारित दर से अधिक दर पर विक्रय किया जाये। निर्धारित दर से अधिक दर यूरिया उर्वरक का विक्रय किये जाने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।

Advertisement
Advertisement

सभी सेवा सहकारी समितियों में  उर्वरकों  की पर्याप्त उपलब्धता रहे, इसके लिए महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक एवं जिला विपणन अधिकारी को निर्देशित किया गया। पशुपालन विभाग अंतर्गत सभी लक्षणों की शत-प्रतिशत पूर्ति के निर्देश दिए गए एवं बैंकों में प्रेषित प्रकरणों के अनुसार सभी प्रकरणों में हितग्राही को लाभ वितरण कराए जाने के निर्देश दिए। महाप्रबंधक जिला केंद्रीय सहकारी बैंक मर्यादित श्री ए.के.जैन द्वारा बैंक की सभी गतिविधियों से बैठक में अवगत कराया गया एवं बैंक द्वारा की गई वसूली एवं वितरण राशि की जानकारी दी गई।

कलेक्टर श्री सिंह द्वारा निर्देशित किया गया कि पीएम जन मन के तहत लंबित रहे किसान क्रेडिट कार्ड को तत्काल जारी किया जाए, उसके साथ ही महाप्रबंधक जिला केंद्रीय बैंक मर्यादित द्वारा बैठक में अवगत कराया गया कि ड्रिप, स्प्रिंकलर, कल्टीवेटर, मोटर पंप आदि यंत्रों पर 5 लाख तक बैंक द्वारा लोन दिया जा सकता है। किसानों को चिन्हित कर अवगत कराये जाने का अनुरोध किया गया। उद्यानिकी विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अंतर्गत गतिविधियों का चयन करने एवं संबंधित विभागों के सहयोग से लक्ष्य के अनुसार पूर्ति करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही सभी विभागीय योजनाओं के लक्ष्य अनुसार शत-प्रतिशत पूर्ति के निर्देश दिए गए।

Advertisement8
Advertisement

बैठक में उप संचालक कृषि श्री जितेंद्र सिंह, डीन उद्यानिकी कॉलेज एवं सह संचालक आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र चंदन गांव छिंदवाड़ा, प्रमुख एवं प्रधान वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र चंदन गांव छिंदवाड़ा एवं देलाखारी, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार, महाप्रबंधक जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, उपायुक्त सहकारिता, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री अजीत कुमार कुजूर, उप संचालक उद्यानिकी श्री एम.एल.उईके, वेयर हाउस, जिला विपणन अधिकारी, कृषि अभियांत्रिकी व सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement