राज्य कृषि समाचार (State News)

पंजाब की उपजाऊ धरती पर कुछ भी बीजा जा सकता परन्तु नफऱत का बीज नहीं – भगवंत मान

मुख्यमंत्री ने ईद-उल-फितर पर मालेरकोटला की ईदगाह में नमाज़ अदा करने मौके पर की शिरकत, राज्य के लोगों को दी बधाईयां

6 मई 2022, मालेरकोटला । पंजाब की उपजाऊ धरती पर कुछ भी बीजा जा सकता परन्तु नफऱत का बीज नहीं – भगवंत मान राज्य की अमन-शांति को भंग करने की कोशिश कर रहे समाज विरोधी तत्त्वों को सख़्त चेतावनी देते हुये पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब की उपजाऊ धरती पर कुछ भी बीजा जा सकता है परन्तु नफऱत के बीज नहीं। राज्य के लोगों में मज़बूत सामाजिक सांझ को कमज़ोर करने की अपवित्र कोशिशों में शामिल किसी भी व्यक्ति को सरकार बखशेगी नहीं।

ईद-उल-फितर के शुभ मौके पर स्थानीय ईदगाह में नमाज़ अदा करने के मौके पर शिरकत करने के बाद भरवें इक_ को संबोधन करते हुये भगवंत मान ने कहा कि ईद एक ऐसा त्योहार है जो हमें दूसरों के दुख-सुख का एहसास करवाता है और यह पवित्र त्योहार भाईचारक सांझ, शांति और सदभावना का प्रतीक है।

Advertisement
Advertisement

मालेरकोटला के सर्वपक्षीय विकास को यकीनी बनाने का ऐलान करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि नये बने जिले में ज़रुरी बुनियादी ढांचे के विकास के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने मालेरकोटला को सिर्फ़ जिले का दर्जा दिया था परन्तु इसको सही अर्थों में जि़ला बनाने के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। उन्होंने कहा कि वह मालेरकोटला की ज़रूरतों से अच्छी तहर अवगत हैं और जिले में शिक्षा और सेहत के बुनियादी ढांचे के विकास को प्राथमिकता दी जायेगी।

स्थानीय विधायक मुहम्मद जमील उर रहमान की तरफ से उठाई माँगों को मानते हुए भगवंत मान ने भरोसा दिलाया कि इस ऐतिहासिक शहर को तब तक फंडों की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी जब तक समूचे विकास कार्य इसके निवासियों की तसल्ली अनुसार मुकम्मल नहीं हो जाते। 

Advertisement8
Advertisement

राज्य की छिन चुकी शान को फिर हासिल करने के लिए अपनी सरकार की वचनबद्धता को दोहराते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के लोगों ने 46 दिनों के दौरान नौजवानों के लिए रोजग़ार के बड़े मौके पैदा करने के साथ-साथ साफ़-सुथरा और पारदर्शी प्रशासन मुहैया करवाने के लिए उनकी सरकार की पहलकदमियों को देखा है। इस दौरान जहाँ भ्रष्टाचार का ख़ात्मा हुआ है, वहीं सरकारी ज़मीनों को नाजायज कब्जों से मुक्त करवाने के लिए सफल मुहिम चलाई गई है।

Advertisement8
Advertisement

आप सरकार को कारगुज़ारी के लिए लोगों को कुछ और समय देने की अपील करते हुये मान ने कहा कि उनकी सरकार राज्य के लोगों के साथ किये हर वायदे को पूरा कर रही है और उनकी कैबिनेट ने पहले ही अलग-अलग सरकारी विभागों में खाली पड़े 26,454 पद भरने के लिए बड़े स्तर पर भर्ती मुहिम को मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि पंजाब कैबिनेट ने पूर्व विधायकों को सिर्फ़ एक ही पैनशन देने के लिए एक्ट में संशोधन करने की मंज़ूरी दी। उन्होंने कहा कि ‘आप ’ सरकार सरकारी खजाने में से एक-एक पैसा लोगों की भलाई के लिए ख़र्च करने के लिए वचनबद्ध है।

पिछली सरकारों की तरफ से अपने राजनैतिक विरोधियों के विरुद्ध झूठे केस दर्ज करने की रिवायत को तोडऩे का भरोसा देते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने राज्य के साधनों को बेरहमी से लूटने के इलावा कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा, “यह लोग कई सालों से राज को लूटने के बाद भी संतुष्ट नहीं हैं। परन्तु अब लोगों की अपनी सरकार है। लुटेरों से ब्याज समेत पैसे वापिस लिए जाएंगे।”

इससे पहले मालेरकोटला के विधायक मुहम्मद जमील उर रहमान ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और जि़ला मालेरकोटला की लंबे समय से लटकती आ रही माँगों को मुख्यमंत्री के सामने रखा।

इस मौके पर दूसरों के इलावा जसवंत सिंह गज्जणमाजरा विधायक अमरगढ़, मुफ्ती-ऐ-आज़म हजऱत मौलाना मुफ्ती इरतका उल हँसन कंधलवी, मुहम्मद असलम बची, रवि भगत मुख्यमंत्री पंजाब के विशेष प्रमुख सचिव, मुखविन्दर सिंह छीना आईजी पंजाब पुलिस, जतिन्दर जोरवाल डिप्टी कमिशनर, अलका मीना सीनियर पुलिस कप्तान, सुखप्रीत सिंह सिद्धू अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर भी उपस्थित थे।

महत्वपूर्ण खबर: भागीरथ कहे जाने वाले मनोहर लाल अब बने आईटी गुरु

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement