रतलाम जिले में कृषि चौपाल का आयोजन किया गया
07 दिसंबर 2025, रतलाम: रतलाम जिले में कृषि चौपाल का आयोजन किया गया – सुशासन माह अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत आज ग्राम अडवानिया में किसान चौपाल का आयोजन कर किसानों को खेती की उन्नत तकनीकों की जानकारी दी गई एवं किसानों की समस्याएं सुनकर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने संबंधित विभाग प्रमुखों को निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिए ।
गांव के उन्नतिशील किसान श्री समरथ पाटीदार द्वारा की जा रही पॉलीहाउस मे खीरा ककड़ी की खेती , चीयाशीड,अश्वगंधा की खेती का कलेक्टर ने निरीक्षण किया। श्री समरथ पाटीदार ने बताया कि जैविक खेती के माध्यम से पहली फसल पर उन्हें लगभग 3 लाख रूपए का मुनाफा हुआ है। उन्होंने बताया कि वे चिया, अश्वगंधा खीरा ककड़ी की खेती कर रहे है। कलेक्टर ने संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि हर विकासखण्ड में जैविक खेती के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के लिए दुकान चिन्हित करे, विक्रेता और किसानों के मध्य लिंकेज बनाया जाए, ताकि किसानों को प्रोत्साहन मिले। उन्होंने किसानों को खेती में आने वाली समस्याओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की।
किसान चौपाल के दौरान किसानों को जैविक खेती अपनाने की जानकारी दी गई। किसानों द्वारा घोडा रोज की समस्या, बिजली की समस्या, अतिवृष्टि की समस्या आदि के बारे में बताया गया। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के प्रबंधक ने किसानों को सहकारी बैंक का सदस्य बनने, किसान क्रेडिट कार्ड, पशुपालन हेतु दिए जाने वाले ऋण, खाद बीज मिलने आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उप संचालक उद्यानिकी श्री डोडवे ने उद्यानिकी फसलों के बारे में बताया।
कलेक्टर ने उप संचालक कृषि श्रीमती नीलम चौहान को निर्देशित किया कि सभी किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किए जाए, सोशल मीडिया ग्रुप के माध्यम से किसानों को बिजली का समय, यूरिया खाद मिलने की सूचना, उन्नत कृषि की तकनीकों की जानकारी साझा की जाए । कृषि चौपाल में सीईओ जिला पंचायत वैशाली जैन, एसडीएम सैलाना श्री तरुण जैन, उपायुक्त सहकारिता श्री भाटी, पी डी आत्मा श्री नर्गेश सहित संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं किसान उपस्थित थे।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


