राज्य कृषि समाचार (State News)

ड्रोन दीदी निधा की तकनीकी समझ से प्रभावित हुए अमेरिकन काउंसिल जनरल

12 फ़रवरी 2025, ग्वालियर: ड्रोन दीदी निधा की तकनीकी समझ से प्रभावित हुए अमेरिकन काउंसिल जनरल – ग्वालियर प्रवास पर आए संयुक्त राज्य अमेरिका के काउंसिल जनरल श्री माइक हैंकी ने ड्रोन दीदी श्रीमती निधा अख्तर से भी मुलाकात की। उन्होंने निधा से फसलों में ड्रोन तकनीक से नैनो यूरिया व नैनो डीएपी छिड़काव के बारे में जानकारी ली। निधा ने  गत दिनों  नगर निगम कार्यालय परिसर में ड्रोन तकनीक से नैनो उर्वरक का छिड़काव करके भी दिखाया। यह देखकर अमेरिकन काउंसिल जनरल श्री हैंकी खासे प्रभावित हुए और उन्होंने निधा की तकनीकी समझ, आत्मविश्वास और मेहनत की सराहना की।

ज्ञात हो जिले के मोहना कस्बे की निवासी ड्रोन दीदी श्रीमती निधा अख्तर ड्रोन तकनीक से नैनो उर्वरकों का छिड़काव का काम शुरू कर कृषि क्षेत्र में एक नई क्रांति को आगे बढ़ा रही हैं। साथ ही इस काम के जरिए आत्मनिर्भर बनकर महिला सशक्तिकरण की इबारत लिख रही हैं। सरकार द्वारा संचालित “नमो ड्रोन दीदी” योजना ने निधा को यह काम करने का अवसर मुहैया कराया है।

Advertisement
Advertisement

सुश्री निधा अख्तर बताती हैं कि भारत सरकार द्वारा संचालित नमो ड्रोन दीदी योजना ने मेरी जिंदगी बदल दी है। वे अब तक मोहना तथा आसपास के गाँवों के 550 किसानों के खेतों में धान, मटर, सरसों, टमाटर व अन्य सब्जियों वाली फसलों के करीबन 3500 एकड़ रकबे पर ड्रोन से नैनो उर्वरक का छिड़काव कर चुकी हैं। निधा इससे लगभग पाँच लाख रूपए की शुद्ध आय हुई है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement