बैतूल जिले के अखिलेश ने उद्यानिकी फसलों को अपनाया, अधिक मुनाफा कमाया
21 जनवरी 2026, बैतूल: बैतूल जिले के अखिलेश ने उद्यानिकी फसलों को अपनाया, अधिक मुनाफा कमाया – चिचोली तहसील के ग्राम निवारी निवासी प्रगतिशील किसान अखिलेश सोनी ने पारंपरिक खेती से हटकर उद्यानिकी फसलों को अपनाया और कम समय में अधिक मुनाफा कमाकर क्षेत्र के किसानों के लिए मिसाल बन गए हैं। किसान श्री सोनी ने उद्यानिकी विभाग से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना पर ड्रॉप मोर क्रॉप घटक के तहत ड्रिप सिस्टम स्थापित किया। इसके बाद उन्होंने 1.40 एकड़ क्षेत्र में अभिलाष किस्म के टमाटर की खेती की, जिससे मात्र 110 दिनों में 1 लाख रुपए की लागत पर 2.75 लाख रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया। खास बात यह है कि उनके खेत में अभी भी करीब 3 से 4 लाख रुपए मूल्य के टमाटर लगे हुए हैं।
बड़ी मंडियों में करेंगे बिक्री – किसान अखिलेश सोनी ने बताया कि वर्तमान में खेत में लगे टमाटर जैसे-जैसे तैयार होंगे, उन्हें भोपाल, नागपुर और अमरावती की बड़ी मंडियों में बेचा जाएगा। इन बाजारों में बेहतर भाव मिलने से आमदनी में और बढ़ोतरी होगी। उन्होंने बताया कि वे पहले गेहूं, सोयाबीन और मक्का जैसी पारंपरिक फसलों की खेती करते थे, जिसमें प्रति एकड़ मात्र 20 क्विंटल उत्पादन ही मिल पाता था। इससे सीमित आय होती थी। इसके बाद उन्होंने उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई पीएमडीसी योजना के अंतर्गत 1 हेक्टेयर क्षेत्र में ड्रिप सिस्टम का लाभ लिया, जिसकी इकाई लागत 1.27 लाख आई और कृषक को 0.54 लाख का अनुदान मिला। विभागीय अधिकारियों के तकनीकी मार्गदर्शन से टमाटर की खेती शुरू की, जिससे उत्पादन और गुणवत्ता दोनों में सुधार हुआ।
सब्जी और फूलों से हो रही अतिरिक्त आय– किसान ने बताया कि टमाटर के साथ-साथ धनिया, पालक, पत्ता गोभी, मेथी, भटे और गेंदे के फूलों की खेती भी कर रहे हैं। विविध फसलें लेने से उन्हें सालभर नियमित आय मिल रही है और खेती अब लाभ का व्यवसाय बन गई है।प्रगतिशील किसान श्री सोनी ने केंद्र और राज्य सरकार की किसान हितैषी नीतियों के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


