राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश में कृषि-उद्योग समागम शुरू, किसानों को उद्योग से जोड़ने पर ज़ोर

27 मई 2025, भोपाल: मध्यप्रदेश में कृषि-उद्योग समागम शुरू, किसानों को उद्योग से जोड़ने पर ज़ोर – मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में तीन दिवसीय ‘कृषि-उद्योग समागम 2025’ का शुभारंभ सोमवार को हुआ. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दीप प्रज्ज्वलन और कन्या पूजन के साथ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की. यह आयोजन 26 से 28 मई तक चलेगा, जिसका उद्देश्य कृषि को प्रोसेसिंग, नवाचार और उद्योग से जोड़ना बताया गया है.

समागम के उद्घाटन कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति ने खेती-किसानी को देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताते हुए कहा कि “विकसित भारत का रास्ता गांव और खेत से होकर गुजरता है.” उन्होंने किसानों से केवल उत्पादन तक सीमित न रहकर प्रोसेसिंग और मार्केटिंग की दिशा में आगे बढ़ने की अपील की. उपराष्ट्रपति ने उम्मीद जताई कि अन्य राज्य भी मध्यप्रदेश की इस पहल का अनुसरण करेंगे.

धनखड़ ने सुझाव दिया कि सांसद और विधायक गांवों को गोद लें और किसानों को उद्यमिता की ओर प्रेरित करें. उन्होंने यह भी बताया कि देश में 720 कृषि विज्ञान केंद्र कार्यरत हैं और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) की निगरानी में कार्य कर रहे हैं.

प्रदेश में फूड पार्क और नई योजनाओं की घोषणा

उधर, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नरसिंहपुर को ‘दाल का कटोरा’ कहा जाता है और यहां की तुअर दाल को GI टैग भी मिला है. उन्होंने बताया कि सरकार प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में कृषि मेलों का आयोजन कर रही है, जिनमें किसानों को आधुनिक कृषि यंत्र और तकनीकें उपलब्ध कराई जा रही हैं. आगामी राज्य स्तरीय कृषि मेला अक्टूबर में सीहोर में आयोजित किया जाएगा.

मुख्यमंत्रीने समागम में बताया कि नरसिंहपुर में 102 हेक्टेयर में एक फूड प्रोसेसिंग पार्क बनाया जा रहा है. इसके अलावा छिंदवाड़ा और मंडला में भी कृषि आधारित फूड पार्क विकसित किए जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि प्रदेश में 1300 करोड़ रुपये तक के कृषि उद्योग आकार ले रहे हैं. साथ ही, किसानों के लिए सोलर पंप योजना और दुग्ध उत्पादन के लिए नई योजनाओं की भी बात कही गई.

कार्यक्रम के दौरान नरसिंहपुर जिले में 116 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले 86 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया गया. किसानों को जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए सम्मानित किया गया और कृषि तकनीकों पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन भी हुआ.

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल, खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना, अन्य सांसद-विधायक और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे.

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements