राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि मंत्री ने किया डेयरी पॉलीटेक्निक का शुभारंभ

प्रथम बैच में 11 छात्र-छात्राओं ने लिया प्रवेश

26 मार्च 2021, रायपुर । कृषि मंत्री ने किया डेयरी पॉलीटेक्निक का शुभारंभ – मध्य प्रदेश के कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने बेमेतरा के चोरभट्ठी में दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग के अंतर्गत डेयरी पॉलीटेक्निक (चोरभठ्ठी) बेमेतरा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा कि हमने डेयरी पॉलीटेक्निक महाविद्यालय का शुभारंभ किया, जो दुग्ध प्रसंस्करण के क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं कों तकनीकी रूप से सक्षम बनाने में कामयाब होंगे। आने वाले समय में दुग्ध संयत्रों के परिचालन करने एवं दुग्ध प्रसंस्करण के क्षेत्र में नये उद्यमी तैयार करने में यह पाठ्यक्रम महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। डेयरी टेक्नोलॉजी पॉलीटेक्निक के प्रथम बैच में 11 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया है।

श्री रविन्द्र चौबे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश सरकार की फ्लैगशिप योजना को ग्रामीण उद्योग केन्द्र के रूप में विकसित करने में डेयरी डिप्लोमा के छात्र भविष्य में विशेष योगदान देंगे। जिले महाविद्यालय खुलने से यहां के स्थानीय विद्यार्थी डेयरी के क्षेत्र में अपना ज्ञान अर्जित करेंगे और आने वाले समय में आत्मनिर्भर होकर जिले में दुग्ध उत्पादन की क्षमता में वृद्धि करेंगे जिससे इस क्षेत्र में रोजगार के नये-नये अवसर प्राप्त होंगे।

इस अवसर पर विधायक बेमेतरा श्री आशीष कुमार छाबड़ा, कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल, कामधेनु विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एन.पी दक्षिणकर, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल, अधिष्ठाता दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय रायपुर के डॉ. ए.के. त्रिपाठी, अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) श्री दुर्गेश कुमार वर्मा, एपीओ लाईवलीहुड कॉलेज रोशन वर्मा, बंशी पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शकुन्तला साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शशिप्रभा गायकवाड़, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मिथिलेश वर्मा एवं ग्राम पंचायत चोरभट्ठी की सरपंच श्रीमती लोकेश्वरी वर्मा उपस्थित थे।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *