कृषि विभाग ने किसानों को बताए नरवाई प्रबंधन के आधुनिक तरीके, हैप्पी सीडर व सुपर सीडर के महत्व पर दिया जोर
22 सितम्बर 2025, भोपाल: कृषि विभाग ने किसानों को बताए नरवाई प्रबंधन के आधुनिक तरीके, हैप्पी सीडर व सुपर सीडर के महत्व पर दिया जोर – मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान हर विभाग अपने-अपने खास कामों पर ध्यान दे रहा है। इसी कड़ी में कृषि विभाग ने अपने योजनाओं की जानकारी किसानों तक पहुंचाने के साथ नरवाई प्रबंधन पर खास ध्यान दिया है।
कृषि विभाग के उप संचालक केएस खापेडिया ने कार्यक्रमों का एक पूरा कैलेंडर तैयार किया है। विभाग के अधिकारी गांव-गांव जाकर किसानों के साथ बैठकर दायित्वों को पूरा कर रहे हैं। इस कार्य में महिला अधिकारी भी पीछे नहीं हैं और वे सक्रिय रूप से किसानों को मार्गदर्शन दे रही हैं।
ग्राम गंभीरिया में कृषि विस्तार अधिकारीवंदना आर्य ने नरवाई प्रबंधन को लेकर किसानों से बातचीत की। उन्होंने किसानों को बताया कि नरवाई जलाने की बजाय उसे वैज्ञानिक तरीके से प्रबंधित करना बेहतर होता है।
नरवाई प्रबंधन के फायदे
नरवाई को मिट्टी में मिलाने से मिट्टी में कार्बनिक पदार्थ की मात्रा बढ़ती है। इससे मिट्टी की उर्वरता और जल धारण करने की क्षमता में सुधार होता है। साथ ही, सही नरवाई प्रबंधन से मिट्टी में पोषक तत्वों की उपलब्धता बढ़ती है, जिससे फसल की पैदावार और गुणवत्ता दोनों में सुधार होता है।
आधुनिक उपकरणों से नरवाई प्रबंधन
किसानों को हैप्पी सीडर, सुपर सीडर और स्मार्ट सीडर जैसे आधुनिक उपकरणों के इस्तेमाल के बारे में बताया गया। इन उपकरणों से नरवाई को आसानी से और प्रभावी तरीके से मिट्टी में मिलाया जा सकता है।
मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण
इस अवसर पर किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी वितरित किए गए। उन्हें मृदा स्वास्थ्य कार्ड में दी गई सलाह के अनुसार ही खाद और उर्वरकों का संतुलित उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया, ताकि उनकी खेती ज्यादा लाभकारी हो सके।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture