राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि विभाग के अधिकारी मक्का का रकबा बढ़ाएं- कमिश्नर श्री तिवारी

14 जनवरी 2025, नर्मदापुरम: कृषि विभाग के अधिकारी मक्का का रकबा बढ़ाएं- कमिश्नर श्री तिवारी – नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर श्री के जी तिवारी ने कहा कि नर्मदापुरम संभाग के हरदा बैतूल एवं नर्मदापुरम जिले  के लिए मक्का की फसल उपयोगी है। किसानों के बीच मक्का की फसल को बढ़ावा दिया जाए और इस वर्ष मक्का का रकबा भी बढ़ाया जाए। किसानों को मक्का की फसल लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया जाए। कमिश्नर ने कहा कि तवा डेम में पर्याप्त पानी है। फसलों के लिए किसानों की डिमांड के अनुसार पानी नहर में छोड़ जाए। कमिश्नर ने कहा कि किसान सिंचाई के लिए जितनी भी पानी की डिमांड करेंगे उसे हर हाल में उतना पानी सिंचाई के लिए दिया जाए।

उल्लेखनीय है कि कमिश्नर श्री तिवारी ने गत दिनों  कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, मत्स्य विभाग, पशुपालन विभाग, और उद्यानिकी   विभाग की योजनाओं की प्रगति की संभागीय समीक्षा बैठक ले रहे थे। कमिश्नर ने सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह शासन द्वारा सौपे गए लक्ष्य को 15 मार्च तक अनिवार्य रूप से पूरा कर लें।बैठक में कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष बैतूल में मूंगफली की फसल को लगाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। मूंगफली का रकबा बढ़ाया भी जाएगा। बताया गया कि बैतूल में 80 हरदा में 50 नर्मदा में 50 बायोगैस संयंत्र लगाने का लक्ष्य रखा गया है जो समय सीमा में पूर्ण कर लिया जाएगा। कमिश्नर ने निर्देश दिए की कृषि विभाग के सभी अधिकारी फील्ड में अनिवार्य रूप से भ्रमण करें और किसानों की जरूरत को समझ कर पूरा करें। कमिश्नर ने कहा कि किसानों को मक्का की फसल लगाने के लिए प्रेरित किया जाए।

कमिश्नर ने निर्देश दिए  कि  कृषि विभाग अमानक खाद एवं बीज पर भी प्रभावशील कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि तीनों जिलों के उपसंचालक किसान पाठशाला का आयोजन कर किसानों को उन्नत कृषि का प्रशिक्षण दें। बैठक में संयुक्त संचालक कृषि श्री बी एल बिलैया ने बताया कि मूंग के विकल्प के रूप में मक्का एवं धान की फसल को  विकल्प के रूप में किसान अपना रहे हैं। उन्होंने बताया कि फर्टिलाइजर,  डीएपी की वर्तमान में समस्या नहीं है। चना एवं मूंग का भुगतान किसानों को कर दिया गया है। कोदो और कुटकी की गिरदावरी होना अभी शेष है।

पी एम एफ एम ई योजना में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करें – कमिश्‍नर ने हरदा बैतूल एवं नर्मदापुरम के जिला उद्यानिकी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्गम उन्नयन योजना वर्ष 2023-24 एवं वर्ष 2024-25 के अंतर्गत दिए लक्ष्य में शत प्रतिशत की पूर्ति करें। कमिश्नर ने कहा कि जितनी भी योजनाएं हैं उसमें भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य शत प्रतिशत पूरा किया जाए। उन्होंने जिला मत्स्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने सभी विभागीय लक्ष्यों की पूर्ति 15 मार्च तक अनिवार्य रूप से कर लें तथा किसान क्रेडिट कार्ड की सूची का वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से कराए।

पशु संगणना 28 फरवरी तक पूर्ण करने के निर्देश – कमिश्नर ने बैठक में सभी उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाओं को निर्देश दिए कि वह पशु संगणना का कार्य जो विगत माह से प्रारंभ है उसे 28 फरवरी तक पूर्ण कर लें। 28 फरवरी तक सभी पशुओं की गणना कंप्लीट कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बताया गया कि गांव में पशु संगणना के लिए सुपरवाइजर जा रहे हैं  सबसे बड़ा चैलेंज ब्रीड वाइज ठीक करना है। बताया गया कि गाय भैंस बैल सूअर ऊंट घोड़े मुर्गी कुत्ते बकरी गधे आदि की गणना की जा रही है। गाय में 8 से 10 प्रकार की ब्रीड एवं भैंस में दो से चार प्रकार की ब्रीड कर नस्ल सुधार का कार्य किया जा रहा है। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि पशुओं के किए जा रहे वैक्सीनेशन का कार्य भी समय सीमा में पूर्ण कर लिया जाए।  पशु चलित एंबुलेंस 1962 का ग्राम स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। बताया गया कि वैक्सीनेशन का कार्य 15 फरवरी तक पूर्ण कर लिया जाएगा तथा मार्च माह के अंत तक पोर्टल में ऑनलाइन इसकी एंट्री कर ली जाएगी। सभी उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाओं ने बताया कि एन एल ए एम योजना अंतर्गत मुर्गी पालन की ओर पशुपालकों का रुझान नहीं है लेकिन बकरी पालन की ओर किसानों का रुझान है। बताया गया की चारा विकास योजना में भी हितग्राही सामने आ रहे हैं। कमिश्‍नर ने निर्देश दिए  कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि पशु चिकित्सालय समय पर खुले और सार्थक ऐप से उपस्थिति की मॉनिटरिंग की जाए। बताया गया कि पशु चिकित्सा विभाग में रिक्त पद काफी संख्या में है। मौजूदा अमले से ही अतिरिक्त कार्य लिया जा रहा है। बैठक में संयुक्त आयुक्त विकास श्री जीसी दोहर सहित सभी संबंधित संभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements