राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि नवाचारों के प्रचार-प्रसार में कृषि विज्ञान केंद्रों की भूमिका अहम् – डॉ संजय सिंह

22 फरवरी 2024, सीतापुर: कृषि नवाचारों के प्रचार-प्रसार में कृषि विज्ञान केंद्रों की भूमिका अहम् – डॉ संजय सिंह कृषि विज्ञान केंद्र- II, कटिया, सीतापुर के प्रशासनिक भवन एवं कृषक छात्रावास के उद्घाटन समारोह पर कृषि तकनीकी प्रदर्शनी एवं कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि (पूर्व संचार मंत्री, भारत सरकार) एवं वरिष्ठ राजनेता डॉ. संजय सिंह रहे, अध्यक्षता डॉ. बी.बी. सिंह (पूर्व कुलपति, आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्राद्यौगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज,अयोध्या) ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाकृअनुप- राष्ट्रीय कृषि अनुसन्धान प्रबंध अकादमी, हैदराबाद के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ रमेश नाईक मुडे, आईसीआईसीआई फाउंडेशन के परियोजना निदेशक श्री पारितोष त्रिपाठी मौजूद रहे।

डॉ. संजय सिंह ने सीतापुर जनपद में कृषि के सर्वांगीण विकास के लिए कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किये गए प्रयासों की सराहना की।डॉ. बी.बी. सिंह ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि कृषि विज्ञान केंद्रों की भूमिका कृषि के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण है।

Advertisement
Advertisement

डॉ रमेश नाईक मुडे ने कहा की हम इस केंद्र के साथ सीतापुर जनपद में कृषक महिलाओं के जीवनस्तर में सुधार लाने के लिये निरंतर क्षमता विकास कार्यक्रमों का प्रयोजन कर रहे है जिसके परिणाम प्रेरणादायी है।
श्री पारितोष त्रिपाठी ने भी केंद्र और फाउंडेशन की सहभागिता की जानकारी दी ।

इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री शिव चंद्र शुक्ला ने बताया कि हम कृषि विज्ञान केंद्र, कटिया के स्थापना वर्ष से ही साथ मिलकर कार्य कर रहे है जिसमें से नैनो उर्वरकों का परीक्षण, संतुलित उर्वरक प्रबंधन, कृषि में ड्रोन तकनीकी का उपयोग आदि मुख्य है ।

Advertisement8
Advertisement

कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ. वाई.पी. सिंह ने किया इस दौरान, विभिन्न किसानों, कृषक उत्पादक संगठनों द्वारा तकनीकी प्रदर्शनी लगायी गई तथा कृषि क्षेत्र में काम कर रही महिंद्रा समेत विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि ने प्रतिभागिता की।

Advertisement8
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisements
Advertisement5
Advertisement