धार जिले में कृषि अधिकारियों ने किया फसलों का निरीक्षण
16 सितम्बर 2024, धार: धार जिले में कृषि अधिकारियों ने किया फसलों का निरीक्षण – उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने श्री ज्ञान सिंह मोहनिया बताया कि विगत 15 से 20 दिनों से जिले में रूक-रूक कर वर्षा का दौर जारी है। इससे फसलों में कीट व्याधि व बीमारी लगने की शिकायत मिलने के फलस्वरूप जिला निगरानी दल द्वारा शिकायती क्षेत्र में भ्रमण किया गया।
जिसमें बदनावर के ग्राम भैंसोला, चंदवालीखेडा, छायन, बखतगढ़, कोद, बिडवाल, कडोदकला का भ्रमण कर फसलों का निरीक्षण किया गया। इसी के मद्देनजर भारत सरकार के रिमोट सेंसिंग संस्थान के द्वारा यंत्र के माध्यम से भी बदनावर क्षेत्र के प्रभावित फसलो तथा स्वस्थ फसलों का डाटा संधारित किया गया। जिले में फसलों पर सतत निगरानी हेतु भारत सरकार के केन्द्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केन्द्र संसथान इन्दौर से सहायक फसल संरक्षण अधिकारी डॉ. हेमन्त आर्य द्वारा भी गत दिवस उक्त क्षेत्र में भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विकासखण्ड धार के ग्राम गुणावद, नौगांव व लबरावदा का भ्रमण करते हुए विकासखण्ड सरदारपुर के ग्राम संदला, लाबरिया , राजोद, नन्दलाई, निपावली, कचनारिया तथा बदनावर विकासखण्ड के सरदारपुर से लगे हुए ग्राम धारसीखेडा में भी सोयाबीन फसल का निरीक्षण किया गया।
अगले दिन विकासखण्ड सरदारपुर के ग्राम अमझेरा के बाद विकासखण्ड गंधवानी के ग्राम जीराबाद व विकासखण्ड मनावर के ग्राम मनावर, विकासखण्ड उमरबन के ग्राम झिर्वी तथा विकासखण्ड धरमपुरी के ग्राम निम्बोला का भ्रमण किया वहां की फसल की स्थिति ठीक थी। इस दौरान उन्होंने ग्राम राजोद व नंदलाई के कृषकों को डॉ. आर्य द्वारा सलाह दी गई की अंतवर्तिय फसल लगायें एवं समय पर दवाई का स्प्रे करने के साथ वायरस से प्रभावित पौधों को निकालकर जमीन में गाड़ दें। प्रारंभिक अवस्था में सफेद मक्खी व तना छेदक मक्खी के लिये थायोमेथोक्जोम 12. प्रतिशतः+लेमडा सायहेलोथ्रिन 9.5 प्रतिशत का 125 मिली. एवं प्रति हेक्ट. या बीटासायफ्लोथ्रीन 8.49 प्रतिशत + इमिडाक्लोप्रिड 19.81 प्रतिशत का 350 मिली. प्रति हेक्ट., तथा तम्बाकू की इल्ली के नियंत्रण लिये इमामेक्टिन बेंजोएट 01.90 (425 मि.ली. प्रति.हेक्ट.) का छिड़काव करें । टीम में सहायक फसल संरक्षण अधिकारी इन्दौर, डॉ. हेमन्त आर्य एवं सहायक संचालक कृषि श्री टी. सी. छावनिया तथा क्षेत्र के कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: