कृषि जिंसो के मूल्य पूर्वानुमान कैलेण्डर 2022-23 का विमोचन
24 सितम्बर 2022, जबलपुर: कृषि जिंसो के मूल्य पूर्वानुमान कैलेण्डर 2022-23 का विमोचन – जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय द्वारा कृषि अर्थशास्त्र विभाग के मार्केट इंटिलिजेन्स प्रोजेक्ट द्वारा, प्रदेश की खरीफ-रबी की प्रमुख फसलों जैसे- धान, गेहूं, मक्का, चना, सोयाबीन, सरसों, अरहर, मूंग एवं उड़द फसलों के मूल्य पूर्वानुमान कैलेण्डर 2022-23 तैयार किया गया है। कैलेण्डर के विमोचन अवसर पर डॉ. जी. के. कौतू, संचालक अनुसंधान सेवायें ने कहा कि हमारे कृष्षकों के लिए यह कैलेण्डर, मूल्य पूर्वानुमान से सही फसल का चयन ए सही दाम व सर्वोत्तम लाभ प्राप्ति की दिशाा में मील का पत्थर साबित होगा। कृषक पहले से फसलों का सही अनुमान व मार्केट की जानकारी से अच्छा दाम प्राप्त कर सकेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. दिनकर प्रसाद शर्मा, संचालक विस्तार सेवायें ने बताया कि इसकी सभी कृषकों तक पहुंच बढ़े, इस हेतु कृषि विज्ञान केन्द्रों के माध्यम से पहल की जायेगी। इस दौरान डॉ. सरावगी ने कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्य के संपादन में डॉ. गौरव वानी का सकारात्मक प्रयास के साथ ही कृषि अर्थशास्त्र विभाग के सभी वैज्ञानिकों का भी अमूल्य योगदान हैं।
कैलेण्डर की खासियत
मूल्य पूर्वानुमान कैलेण्डर 2022-23 को तैयार करने वाले, सहायक प्राध्यापक डॉ. गौरव वानी ने बताया कि, हमारे किसान भाई अपनी फसल को बाजार में बेचें, इस हेतु अनुमान लगाकर खरीफ व रबी की फसलों की बुआई का रकबा व बुआई टाइम का निर्णय ले सकते हैं। न्यूनतम समर्थन मूल्यों के अलावा अनेक फसलों के मूल्य सोसायटी के अलावा अधिक होते हैं। इससे कृषकों को निर्णय लेने हेतु कि फसल, सरकार के उपार्जन केन्द्रों में बेचें या बाजार में निजी संस्थाओं को बेच सकते हैं। इसके अलावा इस कैलेण्डर से व्यापारी व बैंक भी प्लान तैयार कर, सही निर्णय के साथ बेहतर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। वेयरहाऊस मालिकों, सरकार व उपार्जन केन्द्रों हेतु प्लान बना सकते हैं।
महत्वपूर्ण खबर: किसान अब 1.60 लाख रुपये तक का ऋण मोबाइल से ही स्वीकृत करा सकेंगे
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )