राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषकों को अनाज को भण्डारण करने के लिये सलाह

10 मई 2023, उज्जैन: कृषकों को अनाज को भण्डारण करने के लिये सलाह – उप संचालक , किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग उज्जैन ने कृषकों को सलाह दी है कि अनाज को भण्डारण में रखने से पहले भण्डार गृह की अच्छी तरह सफाई करें और अनाज को अच्छी तरह से सूखा लें तथा कूड़े-कचरे को जला या दबाकर नष्ट करें। भण्डार घर की छत, दीवारों और फर्श पर एक भाग मेलाथियान 50 ईसी को 100 भाग पानी में मिलाकर छिड़काव करें। यदि पुरानी गोलियां प्रयोग करनी पड़े तो उन्हें एक भाग मेलाथियान व 100 भाग पानी के घोल में 10 मिनट तक भिगोकर छाया में सूखा लें।

रबी फसल की कटाई के बाद खाली खेतों की गहरी जुताई तक जमीन को खुला छोड़ दें, ताकि सूर्य की तेज धूप से गर्म होने के कारण इसमें छिपे कीड़े तथा घास के बीज नष्ट हो जायें। इसी तरह कृषकों से आग्रह है कि वर्तमान में खाद की पर्याप्त उपलब्धता है तथा अग्रिम भण्डारण योजना के तहत खरीफ मौसम हेतु अपनी आवश्यकता अनुसार सहकारी समितियों से खाद का अग्रिम उठाव कर सकते हैं। कृषक खाद का उठाव करते हैं तो उक्त योजना में देय राशि पर ब्याज नहीं लगेगा। यह योजना 31 मई तक रहेगी।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements