सूक्ष्म सिंचाई योजना में 6 जिलों के अतिरिक्त लक्ष्य जारी
7 सितम्बर 2021, भोपाल । सूक्ष्म सिंचाई योजना में 6 जिलों के अतिरिक्त लक्ष्य जारी – संचालनालय उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी , भोपाल द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के घटक ‘पर ड्रॉप ,मोर क्रॉप'(सूक्ष्म सिंचाई ) योजना अंतर्गत वर्ष 2021 -22 हेतु ड्रिप, मिनी माइक्रो स्प्रिंकलर और पोर्टेबल स्प्रिंकलर के लिए 6 जिलों के अतिरिक्त घटकवार लक्ष्य जारी कर दिए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर जिले में सामान्य वर्ग के लिए मिनी माइक्रो स्प्रिंकलर 300 हेक्टेयर ,अजजा 100 और अजा 100 हे का लक्ष्य जारी किया गया है। बड़वानी जिले में सामान्य वर्ग के लिए ड्रिप 200 हे ,अजजा 261 हेक्टेयर का लक्ष्य जारी किया गया है। जबकि भोपाल जिले में ड्रिप सामान्य वर्ग 100 हे , मिनी माइक्रो स्प्रिंकलर 200 हे ,अजजा मिनी माइक्रो स्प्रिंकलर 50 हे और अजा के लिए ड्रिप 150 हे,मिनी माइक्रो स्प्रिंकलर 332 हेक्टेयर जारी किया गया है। उधर उज्जैन जिले में सामान्य वर्ग के लिए मिनी माइक्रो स्प्रिंकलर 300 हे ,अजजा 50 हे और अजजा 150 हे का लक्ष्य जारी किया गया है।
इसी तरह रीवा जिले में सामान्य वर्ग के लिए पोर्टेबल स्प्रिंकलर 61 हे,अजजा 23 हे और अजा के लिए 16 हे का लक्ष्य जारी किया गया है। बैतूल जिले में सामान्य वर्ग के लिए मिनी माइक्रो स्प्रिंकलर 30 हे ,पोर्टेबल स्प्रिंकलर 400 हे ,अजजा मिनी माइक्रो स्प्रिंकलर 10 हे ,पोर्टेबल स्प्रिंकलर 100 हे तथा अजा के लिए मिनी माइक्रो स्प्रिंकलर 10 हे और पोर्टेबल स्प्रिंकलर के लिए 200 हेक्टेयर का लक्ष्य जारी किया गया है।