उमरिया में कृषक कल्याण वर्ष कार्यक्रम आयोजित किया
14 जनवरी 2026, उमरिया: उमरिया में कृषक कल्याण वर्ष कार्यक्रम आयोजित किया – कृषि उपज मंडी उमरिया में गत दिनों कृषक कल्याण वर्ष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल,कलेक्टर कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन , उप संचालक कृषि श्री संग्राम सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।
अनुजा पटेल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर रूप से कार्य कर रही है।कृषि के क्षेत्र में अनेक योजनाओं का संचालन केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है, ताकि किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो सके और किसानों के लिए खेती लाभ का धंधा बन सके।। उन्होंने कहा कि किसानों के कल्याण के लिए मप्र सरकार कृत संकल्पित है । किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लाभ से लाभान्वित किया जा रहा है । योजना के तहत मिलने वाली राशि का उपयोग किसान खेती किसानी मे कर रहे हैं। इसके साथ ही जिले में 2026 को समृद्ध किसान – समृद्ध प्रदेश के रूप में कृषि वर्ष मनाया जा रहा है।जिसके तहत किसानों को नई तकनीकों , योजनाओं ,जैविक खेती,मृदा स्वास्थ्य कार्ड, आदि नवाचारों की जानकारी कृषि रथ के माध्यम से दी जाएगी। आपने किसानों से इसका लाभ उठाने की अपील की ।
कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि किसानों की समृद्धि से ही जिला समृद्ध बनेगा । किसानों को अन्नदाता कहा जाता है। केंद्र एवं प्रदेश सरकार कृषक कल्याण वर्ष 2026 के तहत जिले मे एक माह तक कृषि रथ का संचालन जिले के तीनो विकासखंड में किया जा रहा है। रथ के माध्यम से किसानों को प्राकृतिक खेती करने के बारे जानकारी देने के साथ ही उन्नत बीज, कीट रोग प्रबंधन, किसानों की आय बढ़ाने, रोजगार सृजित करने, फल विवधीकरण,कृषि आधारित उद्यमिता और पराली प्रबंधन जैसी जानकारी प्रदाय की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व अक्टूबर माह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्दारा कृषि धन धान्य योजना का शुभारंभ किया गया था, जिसके तहत दलहन एवं तिलहन की फसलों की खेती करने की बात किसानों से कही। कार्यक्रम को श्री धनुषधारी सिंह एवं श्री कमलेश गुप्ता ने किसानों से कहा कि जब यह कृषि रथ आपके ग्राम तक पहुंचे तो इसका लाभ निश्चित रूप से उठाएं।
उप संचालक कृषि संग्राम सिंह ने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कृषक कल्याण वर्ष 2026 के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की । उन्होंने कहा कि रथ के माध्यम से कृषि,पशु चिकित्सा सेवाएं,उद्यानिकी विभाग, मत्स्य विभाग की जानकारी प्रदान की जाएगी।यह रथ एक दिन तीन ग्राम पंचायत मे जाएगा । रथ के माध्यम से जानकारी प्रदान करने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है । कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में भोपाल के जंबूरी मैदान से आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कृषि उपज मंडी में देखा एवं सुना गया।इस अवसर पर वीरेन्द्र पटेल सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


