भिंड में मिलावटी दूध तैयार करने वाली डेयरी को किया सील
14 जनवरी 2026, भिंड: भिंड में मिलावटी दूध तैयार करने वाली डेयरी को किया सील – भिंड में मिलावटी दूध तैयार करने वाली डेयरी को सील करने का मामला सामने आया है। कलेक्टर भिण्ड के निर्देशन में एवं अभिहित अधिकारी के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुश्री रेखा सोनी, श्रीमती रीना बंसल एवं श्रीमती किरन सेंगर ने ग्राम -गहेली, तहसील- मेहगाँव स्थित मुकेश राठौर की डेयरी पर छापामार कार्यवाही कर मौके से मिलावटी दूध तैयार करने वाली डेयरी को सील किया गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने आर.एम. केमिकल, लिक्विड ग्लूकोज, रिफाइंड सोयाबीन ऑयल को जब्त कर दूध, आर.एम. केमिकल, लिक्विड ग्लूकोज, रिफाइंड सोयाबीन ऑयल के नमूने जांच के लिये गये। जिसमें आर.एम. केमिकल 34 किग्रा., लिक्विड ग्लूकोज 12 किग्रा., रिफाइंड सोयाबीन ऑयल 24 किग्रा. एवं दूध 600 लीटर मौके पर संग्रहित पाया गया।
डेयरी संचालक मुकेश राठौर मौके पर खाद्य लाइसेंस भी नहीं दिखा सके, डेयरी पर खाद्य लाइसेंस नहीं पाये जाने एवं डेयरी पर मिलावटी दूध तैयार करने के लिए पाये गये अपद्रव्य के आधार पर डेयरी परिसर को सील किया गया।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


