राज्य कृषि समाचार (State News)एग्रीकल्चर मशीन (Agriculture Machinery)

हरियाणा के किसानों के हित में बड़ा कदम, कृषि यंत्रों पर 122 करोड का अनुदान

15 जनवरी 2025, भोपाल: हरियाणा के किसानों के हित में बड़ा कदम, कृषि यंत्रों पर 122 करोड का अनुदान – हरियाणा के किसानों को वहां की सरकार हर तरह की सुविधा दे रही है और इसी कड़ी में एक बार फिर किसानों के हित में बड़ा कदम उठाते हुए कृषि यंत्रों पर किसानों के लिए कोई 122 करोड का अनुदान दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने किसानों के हित में एक बड़ा कदम उठाते हुए 184 करोड़ रुपये की राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित की। इसमें फसल अवशेष प्रबंधन यंत्रों के लिए 10393 मशीनों पर 122 करोड़ रुपये का अनुदान और 62 करोड़ रुपये का बोनस शामिल है। इस मौके पर कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यह प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डी.बी.टी.) न केवल किसानों को आर्थिक मजबूती प्रदान करेगा बल्कि उनके जीवन स्तर को भी ऊंचा उठाएगा। किसानों के बैंक खातों में जारी की गई यह अनुदान राशि फसल अवशेष प्रबंधन के उपयोग में आने वाले कृषि यंत्रों के लिए है। फसल अवशेष प्रबंधन यंत्रों पर अनुदान देने के बारे में कृषि मंत्री ने बताया कि 10,393 मशीनों पर 122 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का यह कदम पर्यावरणीय समस्याओं के समाधान और उन्नत कृषि प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। हरियाणा सरकार द्वारा खरीफ-2024 के दौरान प्रतिकूल मौसम की वजह से प्रभावित हुई कृषि और बागवानी फसलों के लिए 2,000 रुपये प्रति एकड़ बोनस देने का फैसला लिया गया था। इसी क्रम में 12 जनवरी के दिन कृषि मंत्री ने राज्य के किसानों को 62 करोड़ रुपये की राशि सीधे किसानों के खातों में ट्रांसफर की गई। इस योजना के तहत अब तक 860 करोड़ रुपये की बोनस राशि 8.18 लाख किसानों के खातों में डी.बी.टी. के माध्यम से हस्तांतरित की जा चुकी है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements