राज्य कृषि समाचार (State News)

छत्तीसगढ़ के 91 हजार किसानों को मिला तोहफा, खातों में पहुंचे ₹2-2 हजार की 20वीं किस्त

05 अगस्त 2025, भोपाल: छत्तीसगढ़ के 91 हजार किसानों को मिला तोहफा, खातों में पहुंचे ₹2-2 हजार की 20वीं किस्त – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 20वीं किस्त का भुगतान किया गया है, जिससे छत्तीसगढ़ के किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन में किसानों को आर्थिक संबल देने वाली इस योजना से हजारों परिवार लाभान्वित हो रहे हैं। इस किस्त में जिले के 91,752 पात्र किसानों के खातों में ₹18 करोड़ से अधिक की राशि अंतरित की गई है।

मुंगेली के किसानों ने जताया आभार

मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम धरमपुरा के किसान धनेश्वर बंजारा ने योजना की सराहना करते हुए बताया कि हर साल ₹6,000 की सहायता से खेती-किसानी में खाद, सिंचाई उपकरण और अन्य जरूरतें पूरी हो जाती हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और प्रशासन का आभार जताया।

खुश हैं धरमपुरा के अन्य किसान भी

इसी गांव के एक और किसान देवकुमार टोण्डे ने भी योजना के लिए शासन का धन्यवाद किया। उनका कहना है कि यह राशि छोटी जरूर है, लेकिन समय पर मिलती है, जिससे खेती के जरूरी कामों में बड़ी मदद मिलती है।

वाराणसी से हुई थी 20वीं किश्त की शुरुआत

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित किसान सम्मेलन के दौरान इस 20वीं किस्त की राशि को किसानों के खातों में अंतरित किया। छत्तीसगढ़ सहित देशभर के लाखों किसानों को इस योजना का लाभ मिला है। 

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements