राज्य कृषि समाचार (State News)

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खरगोन का 76 वां स्थापना दिवस मनाया

17 दिसंबर 2024, (दिलीप दसौंधी, मंडलेश्वर): जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खरगोन का 76 वां स्थापना दिवस मनाया –  जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खरगोन का 76 वां स्थापना दिवस खरगोन एवं  बड़वानी  जिलों में स्थित समस्त 69 शाखाओं में मनाया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम खरगोन स्थित बैंक प्रधान कार्यालय में हुआ ।  मुख्य अतिथि वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक श्री मनोज टाक थे। सहकारिता निरीक्षक श्री बसंत यादव, भी इस अवसर पर बैंक प्रबंध संचालक श्री पीएस धनवाल के द्वारा बैंक स्थापना 16 दिसम्बर 1949 से लेकर आज  तक की 75  वर्षों  की विकास यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बैंक के समस्त अंशधारी सदस्यों, अमानतदारों,  ग्राहकों   जिनके अटूट  विश्वास  तथा बैंक के भूतपूर्व एवं वर्तमान कर्मचारियों के अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप बैंक यह मुकाम हासिल  करने पर बधाई और आभार व्यक्त किया गया। प्रबंध संचालक के द्वारा वर्ष 2025 की  थीम  ‘ विश्वास  के साथ – बेहतर कल की बात‘ देते हुए सभी बैंक कर्मचारियों से आह्वान किया कि हमें अपने  ग्राहकों , अमानतदारों तथा अन्नदाताओं के साथ  विश्वास  पर आधारित बैंकिंग प्रणालियों का सुचारू रूप से संचालन किया जाना चाहिये।

इस अवसर पर बैंक की ‘रूफ टॉप सोलर ऋण योजना‘ का विमोचन कार्यक्रम अतिथियों के द्वारा किया गया। प्रबंध संचालक ने  ‘रूफ टॉप सोलर ऋण योजना‘ के बारे  में  जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना  में  7 लाख रु तक का ऋण न्यूनतम ब्याज दर पर तथा बहुत ही आसान दस्तावेजीकरण कर प्रदान किया जावेगा।इस मौके पर समस्त बैंक कर्मचारियों को सौगात के रूप में सीयूजी प्लान अन्तर्गत  मोबाइल  कनेक्शन  दिया गया। इससे बैंक के समस्त कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है।

Advertisement
Advertisement

कार्यक्रम में बैंक के वरिष्ठ अमानतदार श्री अनिल रघुवंशी , श्री चतुर्भुज गोयल, श्री राजाराम यादव, श्री केडी यादव, श्री  सतीश  ताम्रकर, श्री मनोहर  राठौड़ , श्री सत्यनारायण सोलंकी, श्रीराम दांगी, श्री श्याम रघुवंशी  को शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। अमानतदार श्री जयंत कुमार मांडलिक ने   लगभग 20 वर्षो से बैंक के साथ के अनुभव  साझा करते हुए  कहा  कि सहकारी बैंक के कर्मचारियों की मिलनसारिता के कारण वह बहुत प्रभावित रहे हैं तथा उन्हें कभी भी बैंक के साथ लेनदेन करने में असुविधा  नहीं  हुई। श्री अनिल रघुवंशी  के द्वारा सुझाव दिया गया कि छोटे अमानतदारों के लिये भी कोई उपहार योजना लागू की जानी चाहिए ,जिससे वह बैंक के प्रति आकर्षित हो सके।  श्री टाक ने भी बैंक प्रबंधन के कार्यो की प्रशंसा  करते हुए कहा कि त्वरित एवं नियमनिष्ठ कार्य संपादित करने के कारण ही जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खरगोन  प्रदेश  में प्रथम पायदान पर है। श्री बसंत यादव, सहकारिता निरीक्षक ने कहा कि  बैंक का वर्तमान में जो मुकाम है वह बैंक के  भूतपूर्व  अध्यक्ष, संचालक, अधिकारी एवं कर्मचारियों के सद्प्रयासों का ही परिणाम है।  

इस आयोजन में अंकेक्षण अधिकारी श्री बीएल जमरे,  श्रीमती भारती मण्डलोई , सहकारिता निरीक्षक श्री  भूषण  जडे, श्री महेन्द्रसिंह ठाकुर, कुमारी रामकन्या  खराड़ी  एवं बैंक प्रबंधक श्री राजेन्द्र आचार्य, श्री अनिल  कानूनगो ,  श्रीमती  संध्या  रोकड़े , शाखा प्रबंधक श्री रविन्द्र महाजन, श्री ललित भावसार, श्री ओम रघुवंशी , श्री मथुरालाल यादव, श्री  सुरेश  यादव, श्री विनोद पाटीदार, श्री अभिषेक तोमर, श्री श्याम वाघे   एवं  बड़ी  संख्या में अमानतदार व बैंक कर्मचारी उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन श्री पुनीत तारे ने किया।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement