राज्य कृषि समाचार (State News)

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में इंदौर के 52 हजार किसानों को मिला लाभ

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में इंदौर के 52 हजार किसानों को मिला लाभ

केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते पहली किस्त के दो हजार रूपये किसानों के खाते में डाल दिये हैं। इस योजना में इंदौर जिला के ग्राम
नरलाय के श्री भगवान सिंह गहलोत, श्री लक्ष्मण सिंह चौहान, श्री हिन्दू सिंह, ग्राम बोरिया के श्री बलीराम मकवाना, श्री पवन मकवाना, श्री विष्णु, श्री रामचरण और श्री सतीश भी शामिल हैं, जिनके खातों में दो-दो हजार रूपये आ गए हैं। इन किसानों का मानना है कि कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न कठिन परिस्थिति में मजदूरों की कमी के चलते खेती का काम लगभग बंद है। ऐसे समय में दो हजार रूपये की राशि हमारे लिए किसी संजीवनी से कम नहीं हैं। श्री गहलोत ने कहा कि कठिन परिस्थिति और आर्थिक तंगी में यह राशि हमारे जैसे हजारों किसानों को दो हजार रूपये प्राप्त हुये हैं, हम सभी किसान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आर्थिक
सहयोग देने के लिए दिल से धन्यवाद दे रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

कोरोना वायरस (कोविड 19) के चलते केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के विशेष पैकेज के तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान

योजना के लाभार्थी देश के 8 करोड़ 70 लाख किसानों के खातों में दो-दो हजार रूपये हस्तांतरित किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत इंदौर के करीब 52 हजार किसानों के खातों में दो-दो हजार रूपये सीधा
लाभ हस्तांतरण के अंतर्गत किसानों के खातों में हस्तांतरित कर दिये गए हैं । उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में लाभार्थी किसान के खातों में तीन किस्तों में दो-दो हजार रूपये यानि वर्ष में कुल
छह (6 हजार ) हजार रूपये की सहायता राशि दी जाती है।

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement