राज्य कृषि समाचार (State News)

मैहर में दुकानों के सामने रखा लावारिस 365 बैग उर्वरक जब्त

20 नवंबर 2024, मैहर: मैहर में दुकानों के सामने रखा लावारिस 365 बैग उर्वरक जब्त – अपर कलेक्टर मैहर श्री शैलेन्द्र सिंह और उप संचालक कृषि श्री मनोज कश्यप द्वारा गत दिनों मैहर नगर की उर्वरक दुकानों में किये गये संयुक्त भ्रमण के दौरान उर्वरक दुकानों के सामने  सड़क  पर लावारिस रूप से संग्रहित 365 बैग उर्वरक जब्त किया गया ।

इनमें मैहर-कटनी रोड पर पुराने विश्राम गृह के समीप मेसर्स चंचल ट्रेडर्स के सामने लावारिस पाया गया 183 बैग उर्वरक जब्त किया गया है। इसी प्रकार 182 बैग उर्वरक पवन ट्रेडर्स के सामने सड़क पर लावारिस पाई गई है। इस प्रकार 365 बैग आदान को जब्त कर अधिकारियों द्वारा जब्त शुदा आगामी आदेश तक शासकीय कृषि प्रक्षेत्र गहवरा फार्म मैहर में भंडारित करने के निर्देश दिये गये हैं।

Advertisement
Advertisement

अधिकारियों के संयुक्त भ्रमण में जब्त किये उर्वरक में पवन ट्रेडर्स के सामने  सड़क  पर डीएपी नवरत्ना 24 बैग, पोटास नेचुरल 50 बैग, यूरिया इफको 45 बैग, एनपीके 12ः32ः16, एग्रो फॉस 5 बैग, एनपीके 20ः20ः13, कृष्णा फॉसफेम 46 बैग और एसएसपी 12 बैग मिलाकर 182 बैग शामिल है। इसी प्रकार मेसर्स चंचल ट्रेडर्स कटनी  रोड़ , पुराने विश्राम गृह के बगल में  सड़क  पर लावारिस पाये गये एनपीके 16ः16ः16,  ग्रोमोर 31 बैग, एएसपी 20ः20ः13, आईपीएल 50 बैग, सारथी गोल्ड आर्गेनिक 12 बैग और 44 बैग, भू-वरदान 5 बैग, एमओपी आईपीएल 4 बैग, यूरिया इफको 12 बैग, डीएपी आईपीएल 25 बैग मिलाकर कुल 183 बैग जब्त किये गये ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement