राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्य प्रदेश की मोहनपुरा-कुंडालिया परियोजना से 3 लाख हेक्टेयर भूमि होगी सिंचित

मध्यप्रदेश और गुजरात के मंत्रियों का संयुक्त दौराकिसानों से किया संवाद

18 जुलाई 2024, भोपाल: मध्य प्रदेश की मोहनपुरा-कुंडालिया परियोजना से 3 लाख हेक्टेयर भूमि होगी सिंचित – मध्य प्रदेश के कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री गौतम टेटवाल और गुजरात के जल संसाधन मंत्री मोहन भाई बावलिया ने आज राजगढ़ जिले में मोहनपुरा-कुंडालिया सिंचाई परियोजनाओं का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। इन परियोजनाओं से करीब 3 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी।

Advertisement
Advertisement

मंत्रीगण मोहनपुरा बांध के पास कृषि धाम पहुंचे और स्थानीय किसानों व अधिकारियों से चर्चा कर योजना की विस्तृत जानकारी ली। मंत्री श्री बावलिया ने मोहनपुरा पंप हाउस परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर स्थानीय सांसद श्री रोडमल नागर भी मौजूद थे।

मोहनपुरा-कुण्डलिया परियोजनाओं में 7 पम्प हाउस के माध्यम से सिंचाई की व्यवस्था की गई है, जिसमें लगभग 26 हजार किलोमीटर पाइपलाइन बिछाई गई है। इन भूमिगत पाइपों के माध्यम से किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाया जा रहा है, जिससे कम पानी में अधिक सिंचाई की जा सकेगी।

Advertisement8
Advertisement

प्रेशराइज पाइप प्रणाली का अवलोकन

गुजरात के जल संसाधन मंत्री श्री बावलिया ने झझरपुर गांव का दौरा किया और प्रेशराइज्ड पाइप प्रणाली का अवलोकन किया तथा स्थानीय किसानों से सिंचाई और फसल उत्पादन के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि कुंडलिया बांध का अवलोकन करके उन्हें कम पानी में अधिक सिंचाई करने की विधि सीखने का अवसर मिला। श्री बावलिया ने बताया कि वे गुजरात के कच्छ में नर्मदा का पानी लाने के लिए इसी तरह की परियोजना की योजना बना रहे हैं। कुंडलिया परियोजना के अनुभव से कच्छ परियोजना को सफलतापूर्वक पूरा करने में आवश्यक मदद मिलेगी।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement