राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्य प्रदेश में 3 कम्पनी करेंगी फसल बीमा

12 अगस्त 2021, भोपाल । मध्य प्रदेश में 3 कम्पनी करेंगी फसल बीमा – मध्य प्रदेश में शासन ने वर्ष 2021-22 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए 3 कंपनियों का चयन किया है | ये कंपनियां एग्रीकल्‍चर इंश्‍योरेंस कंपनी, एच.डी.एफ.सी.एर्गो एवं रिलायंस जनरल हैं | प्रदेश में फसल बीमा के 11 क्लस्टर बनाये गए हैं | इनमें से 9 क्लस्टर एग्रीकल्‍चर इंश्‍योरेंस कंपनी एवं 1 – 1क्लस्टर – एच.डी.एफ.सी.एर्गो एवं रिलायंस जनरल को दिया  गया है |

कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने योजना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कहा कि बैंकों/सहकारी समितियो के समस्‍त किसान क्रेडिट कार्ड धारक किसान भाई फसल बीमा खरीफ 2021 हेतु कुछ प्रमुख बातों  का ध्यान रखें जिससे उन्हें बीमा क्लेम में किसी तरह की कठिनाई न हो |

Advertisement
Advertisement
फसल बीमा कराते समय क्या ध्यान रखें  :
  • जिन किसानों के आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक नहीं हुए हैं वे आधार कार्ड खाते से लिंक करा लें एवं सुनिश्चित कर ले कि आधार में जो नाम दर्ज है, बैंक में उसी नाम से केसीसी बना हो ।
  • किसान भाई सुनिश्चित करें कि फसल बीमा प्रीमियम राशि उनके ऋण खाते में उपलब्‍ध रहे ।
  • किसान भाई फसल बुआई का प्रमाण पत्र पटवारी से ले कर संबंधित बैंक शाखा में जमा करें। बैंक के रिकार्ड में अपना सही एवं वर्तमान का खसरा नम्‍बर दर्ज कर लेवें । फसल बीमा हेतु राज्‍य शासन द्वारा किसानों के भूमि की जानकारी को फसल बीमा के पोर्टल से जोडा गया है। फसल बीमा के पोर्टल द्वारा किसान भाईयों की भूमि का विवरण राजस्‍व विभाग के डाटाबेस में से लिया जायेगा, इसलिए ये आवश्‍यक है कि सही खसरा नम्‍बर बैंक के पास उपलब्‍ध रहे । बैंक/सहकारी समिति के पास उपलब्‍ध दस्‍तावेजों के आधार पर बीमा किया जावेगा ।
  • जो के.सी.सी. धारक फसल बीमा के लिए इच्‍छुक नहीं है वे संबंधित बैंक शाखा में निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कर सकते हैं ।
  • बिना के.सी.सी. धारक(अऋणी किसान) के कवरेज हेतु जन सुविधा केन्‍द्र, नजदीकी बैंक शाखा में जाकर अपनी बोई गई फसल का बीमा करा सकते हैं, जिसके लिए औसत दस्‍तावेज, खसरे की नकल, पहचान पत्र, आधार कार्ड तथा बोआई का प्रमाण पत्र साथ में बीमा करने हेतु ले जाना आवश्‍यक होगा।
     
क्लस्टरवार बीमा कंपनियां 
क्‍लस्‍टर क्रमांक क्‍लस्‍टर – जिले बीमा कंपनी
1 उज्‍जैन एग्रीकल्‍चर इंश्‍योरेंस कंपनी
2 मंदसौर, नीमच, रतलाम  एग्रीकल्‍चर इंश्‍योरेंस कंपनी
3 देवास, इंदौर एग्रीकल्‍चर इंश्‍योरेंस कंपनी
4 शाजापुर, आगर, मालवा एग्रीकल्‍चर इंश्‍योरेंस कंपनी
5 सीहोर, भोपाल रिलायंस जनरल
6 रायसेन, विदिशा  एग्रीकल्‍चर इंश्‍योरेंस कंपनी
7 धार, झाबुआ, अलीराजपुर, खंडवा, खरगोन, बडवानी, बुरहानपुर एग्रीकल्‍चर इंश्‍योरेंस कंपनी
8 ग्‍वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, मुरैना, श्‍योपुरकला, भिण्‍ड, राजगढ एग्रीकल्‍चर इंश्‍योरेंस कंपनी
9 जबलपुर, कटनी, मंडला, बालाघाट, छिंदवाडा, नरसिंहपुर, डिण्‍डोरी, सिवनी, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया एग्रीकल्‍चर इंश्‍योरेंस कंपनी
10 होशंगाबाद, हरदा, बैतूल  एग्रीकल्‍चर इंश्‍योरेंस कंपनी
11 रीवा, सीधी, सतना, सिंगरौली, सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ, पन्‍ना, निवाडी एच.डी.एफ.सी.एर्गो

 

Advertisements
Advertisement5
Advertisement