State News (राज्य कृषि समाचार)

अब तक 284 लाख मीट्रिक टन हुई धान की खरीदी

Share

18 नवम्बर 2020, नई दिल्ली। अब तक 284 लाख मीट्रिक टन हुई धान की खरीदी वर्तमान खरीफ विपणन सीजन (केएमएस) 2020-21 के दौरान, सरकार ने अपनी मौजूदा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) योजनाओं के अनुसार किसानों से एमएसपी पर खरीफ 2020-21 फसलों की खरीद जारी रखी है। खरीफ 2020-21 के लिए धान की खरीद, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड, तमिलनाडु, चंडीगढ़, जम्मू और कश्मीर, केरल, गुजरात और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों/केंद्र-शासित प्रदेशों में सुचारु रूप से जारी है। पिछले वर्ष के 239.69 एलएमटी की तुलना में इस वर्ष (16 नवंबर 2020 तक) 284.18 एलएमटी से अधिक धान की खरीद की जा चुकी है और इस प्रकार पिछले वर्ष के मुकाबले धान खरीद में 18.56 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। 284.18 एलएमटी की कुल खरीद में से अकेले पंजाब ने 198.38 एलएमटी का योगदान दिया है, जो कुल खरीद का 69.81% है।

वर्तमान में जारी केएमएस खरीद क्रियान्वयन के तहत 53653.81 करोड़ रुपये मूल्य के धान की खरीद की गयी है और इससे लगभग 24.39 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं। सरकार ने अपनी नोडल एजेंसियों के माध्यम से 16 नवम्बर, 2020 तक 58867.79 एमटी मूंग, उड़द, मूंगफली की फली और सोयाबीन की खरीद की है, जिसका एमएसपी मूल्य 317.54 करोड़ रुपये है और इससे तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा और राजस्थान के 34,361 किसानों को लाभ मिला है। पिछले वर्ष दाल और तिलहन के लिए 33976.48 एमटी की खरीद हुई यानि इस वर्ष 73.26 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात राज्यों में एमएसपी के तहत बीज कपास (कपास) की खरीद का कार्य सुचारु रूप से चल रहा है। 16 नवम्बर, 2020 तक 4285.84 करोड़ रुपये मूल्य की 1498183 कपास गांठों की खरीद की गई है, जिससे 2,93,900 किसान लाभान्वित हुए हैं।

महत्वपूर्ण खबर : प्रदेश में रबी फसलों की बुवाई 42 लाख हेक्टेयर में

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *