बनारस से पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी
9.7 करोड़ किसानों को मिले 20,500 करोड़ रु.
05 अगस्त 2025, बनारस: बनारस से पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी – प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गत दिनों बनारस से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी की, जिसका देश के किसानों को लगभग 4 माह से इंतजार था। प्रधानमंत्री ने 20वीं किश्त के रूप में 9 करोड़ 70 लाख से अधिक किसानों को 20 हजार 500 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर की। इस अवसर पर श्री मोदी ने किसानों से संवाद भी किया। उल्लेखनीय है कि पीएम किसान योजना की शुरुआत फरवरी 2019 में हुई थी। तब से लेकर अब तक 19 किश्तों के माध्यम से कुल 3.69 लाख करोड़ से अधिक राशि किसानों के खातों में भेजी जा चुकी है। इस योजना के तहत हर साल किसानों को 3 किश्तों में 6 हजार रु. की राशि दी जाती है।
वहीं प्रधानमंत्री से गत दिनों म.प्र. के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पार्लियामेंट हाउस नई दिल्ली में सौजन्य भेंट की। डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री को मध्यप्रदेश की उपलब्धियों एवं नवाचार पर केंद्रित पुस्तिका ‘विरासत से विकास की राह’ भेंट की।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: