राज्य कृषि समाचार (State News)

कटनी जिले में ग्रीष्मकालीन मूंग व उड़द के उपार्जन हेतु बनाए 11 खरीदी केंद्र

02 जुलाई 2024, कटनी: कटनी जिले में ग्रीष्मकालीन मूंग व उड़द के उपार्जन हेतु बनाए 11 खरीदी केंद्र – जिले में किसानों से समर्थन मूल्य पर औसत अच्छी गुणवत्ता के ग्रीष्मकालीन मूंग व उड़द का उपार्जन 31 जुलाई तक किया जाएगा। कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने किसानों की सुविधा के मद्देनजर प्रत्येक तहसील में उपार्जन केन्द्र बनाया है।इस प्रकार जिले में कुल 11 उपार्जन केन्द्र बनाए गए हैं।

उपार्जन संस्था व स्थल कलेक्टर श्री प्रसाद ने कटनी में प्राथमिक कृषि साख समिति चाका कैलवारा कलॉ उपार्जन संस्था और रुचि वेयरहाउस सी डब्ल्यू सी को उपार्जन स्थल बनाया गया है।इसी प्रकार कटनी नगर में विपणन सहकारी संस्था कटनी उपार्जन संस्था और सी डब्ल्यू सी वेयर हाउस इन्द्रा नगर कटनी उपार्जन स्थल बनाया गया है।स्लीमनाबाद में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति स्लीमनाबाद उपार्जन संस्था एवं तिवारी ब्रदर्स वेयर हाउस 54 स्लीमनाबाद उपार्जन स्थल और ढीमरखेडा तहसील में प्राथमिक कृषि साख समिति ढीमरखेडा को उपार्जन संस्था व काशी वेयर हाउस 78 मुरवारी को उपार्जन स्थल , ढीमरखेडा तहसील में ही प्राथमिक कृषि साख समिति झिन्ना पिपरिया को उपार्जन संस्था एवं शिवान्या वेयर  हाऊस  79 झिन्ना पिपरिया को उपार्जन स्थल तथा बड़वारा तहसील में किसान सहकारी विपणन समिति बडवारा को उपार्जन संस्था एवं वमिका वेयर हाउस 125 गुंडाकलां को उपार्जन स्थल तथा बरही तहसील में प्राथमिक कृषि साख समिति पिपरियाकला को उपार्जन संस्था एवं  ललिराज वेअर हाउस -106 बरही को उपार्जन स्थल एवं बहोरीबंद तहसील में प्राथमिक कृषि साख समिति बहोरीबंद को उपार्जन संस्था व एस डब्ल्यू सी वेयर हाऊस 144 को उपार्जन स्थल  और बहोरीबंद तहसील में प्राथमिक कृषि साख समिति कुँआ को उपार्जन संस्था और नरसिंह वेयर हाउस जुजावल को उपार्जन स्थल बनाया गया है। इसी प्रकार विजयराघवगढ तहसील में प्राथमिक कृषि साख समिति सिंगौडी को उपार्जन संस्था एवं अन्नपूर्णा वेयर हाउस 133 डोकरिया को उपार्जन स्थल के अलावा रीठी तहसील में कृषि विपणन सहकारी समिति रीठी को उपार्जन संस्था एवं सांईराम वेयर हाउस 140, ग्राम देवगांव को उपार्जन स्थल बनाया गया है।

Advertisement
Advertisement

समर्थन मूल्य उपार्जन नीति के अनुसार औसत अच्छी गुणवत्ता  के ग्रीष्मकालीन मूंग के उपार्जन हेतु समर्थन मूल्य क्रमशः  8 हज़ार 558 रूपए प्रति क्विंटल तथा  उड़द का समर्थन मूल्य 6 हजार 950 रूपए-प्रति क्विंटल निर्धारित है। उपार्जन कार्य सप्ताह में 5 दिवस सोमवार से शुक्रवार प्रातः 8.00 बजे से सांय 8.00 बजे तक किया जायेगा।उपार्जन मापदंड में कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि फसल हेतु निर्धारित एफ ए क्यू अनुसार ही केन्द्र में आनी वाली आवक का उपार्जन किया जाना सुनिश्चित करें।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement