राज्य कृषि समाचार (State News)

यूपी के 30 जिलों में बासमती चावल के लिए खतरनाक 10 कीटनाशक प्रतिबंधित

12 अक्टूबर 2023, लखनऊ: यूपी के 30 जिलों में बासमती चावल के लिए खतरनाक 10 कीटनाशक प्रतिबंधित – बासमती चावल उत्तर प्रदेश की भौगोलिक संकेत (जीओग्राफिकल इंडेकेशन जीआई) श्रेणी की फसल है। इसमें लगने वाले कीटों व रोगों से बचाने के लिए किसान कीटनाशक का इस्तेमाल करते हैं लेकिन किसान इन कीटनाशकों का अधिक प्रयोग करने लगे और बासमती का असली स्वाद बिगाड़ने लगा।

इन कृषि रसायनों के अवशेष बासमती चावल में पाये जा रहे हैं। इसके कारण यूरोप, अमेरिका एवं खाड़ी देशों के निर्यात में वर्ष 2020-21 की तुलना में वर्ष 2021-22 में 15 प्रतिशत की कमी आयी हैं। इसके चलते अपर निदेशक (कृषि रक्षा) त्रिपुरारी प्रसाद चौधरी ने 30 जिलों में 10 कीटनाशकों पर प्रतिबंध लगा दिया गया हैं। इनके प्रतिबंधित होने से बासमती की गुणवत्ता और इसके असली स्वाद को बचाया जा सकेगा।

Advertisement
Advertisement
इन 30 जिलों में किए कीटनाशक बैन

उत्तरप्रदेश राज्य में सबसे ज्यादा बासमती पश्चिम यूपी के 30 जिलो में होती हैं। जिनमें आगरा, अलीगढ़, औरेया, बागपत, बरेली, बिजनौर, बदायूं, बुलंदशहर, एटा, कासगंज, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, इटावा, गौमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड, हाथरस, मथुरा, मैनपुरी, मेरठ, मुरादाबाद, अमरोहा, कन्नौज, मुजफ्फरनगर, शामली, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, शाहजहांपुर, संभल आदि शामिल हैं।

यूरोपियन देशों में भी घटा निर्यात

एपीडा (एग्रीकल्चर एंड प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट डेवलपमेंट ऑथरिटी ) की ओर से बताया गया कि यूरोपियन यूनियन द्वारा बासमती चावल में ट्र्राइसाइक्लाजोल (tricyclazole) का अधिकतम कीटनाशी अवशेष स्तर एमआरएल 0.01 पीपीएम निर्धारित किया गया है, लेकिन निर्धारित पीपीएम की मात्रा से अधिक होने के कारण यूरोप, अमेरिका एवं खाड़ी देशों के निर्यात में वर्ष 2020-21 की तुलना में वर्ष 2021-2022 में 15 प्रतिशत की कमी आई है।

Advertisement8
Advertisement
ये कीटनाशक किए गए बैन

बासमती चावल में प्रयोग होने वाले ये 10 कीटनाशकों पर सरकार ने सभी प्रकार के फॉर्मूलेशन की ब्रिकी, वितरण एंव प्रयोग को प्रतिबंध किया हैं। जिनमें ट्राइसाक्लाजोल (tricyclazole) , बुप्रोफेजिन (Buprofezin), एसीफेट (Acephate), क्लोरपाइरीफोंस (Chlorpyrlphos), हेक्साकोनोजॉल (Hexaconozole), प्रोपिकोनाजोल (Proplconazole), थायोमेथाक्साम (Thalmethoxam), प्रोफेनोफोस (Profenofos), इमिडाक्लोप्रिड (Imidacloprid) एंव कार्बेनडाजिम (Carbendazim) कीटनाशक शामिल हैं।  जिनकी अनुसूची नीचे दी गई हैं।

Advertisement8
Advertisement
क्रं सं.कीटनाशक के नाम
1ट्राइसाक्लाजोल
2बुप्रोफेजिन
3एसीफेट
4क्लोरपाइरीफोस
5हेक्साकोनोजॉल (
6प्रोपिकोनाजोल
7थायोमेथाक्साम
8प्रोफेनोफोस
9इमिडाक्लोप्रिड
10कार्बेनडाजिम
यूपी के 30 जिलों में बासमती चावल के लिए खतरनाक 10 कीटनाशक प्रतिबंधित

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements
Advertisement5
Advertisement