राज्य कृषि समाचार (State News)

इकार्डा द्वारा कृविके में मसूर प्रदर्शन

रायसेन। इंटरनेशनल सेंटर फॉर एग्रीकल्चर रिसर्च इन द ड्राई एरियास (इकार्डा) फूड लेग्यूम रिसर्च प्लेटफॉर्म, अम्लाहा, सीहोर व कृषि विज्ञान केन्द्र, रायसेन के संयुक्त तत्वाधान में मसूर फसल प्रदर्शन सांची, गैरतगंज एवं बेगमगंज विकासखण्ड के 600 कृषकों के खेत में किया गया।
कार्यक्रम में इकार्डा के श्री विवेक सिंह तोमर, श्री अरूण कुमार, कृषि विज्ञान केन्द्र, रायसेन  के वरिष्ठ वैज्ञानिक व प्रमुख, डॉ. स्वप्निल दुबे, श्री प्रदीप कुमार द्विवेदी, श्री आलोक सूर्यवंशी, श्री रंजीत सिंह राघव उपस्थित थे।
डॉ. स्वप्निल दुबे ने कहा कि इकार्डा के सहयोग से मसूर की उन्नत किस्म आई.पी.एल.-316 व आर.वी.एल.-31 किस्मों के प्रदर्शन में, बीज उपचार हेतु राइजोवियम कल्चर, पी.एस.बी. कल्चर, ट्राइकोडर्मा विरिडी व नीम तेल का समावेश कर उत्पादन में वृद्धि के प्रयास किये जा रहे हैं।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement