स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण सम्पन्न
(नागझिरी प्रतिनिधि )।
ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार और बैंक ऑफ़ इण्डिया द्वारा संचालित स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आर -सेटी) खरगोन में दस दिवसीय बैंक सखी, अचार, पापड़ और बड़ी निर्माण का प्रशिक्षण गत दिनों संपन्न हुआ.
उक्त जानकारी देते हुए आर -सेटी के निदेशक श्री राजुल धुर्वे ने कृषक जगत को बताया कि इस संस्थान में 18 प्रकार के प्रशिक्षण संचालित हो रहे हैं. पहले आए ,पहले पाए के सिद्धांत पर चयनित प्रशिक्षुओं को निशुल्क आवास और भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती है.
समापन समारोह की मुख्य अतिथि म.प्र. ग्रामीण आजीविका मिशन, खरगोन की जिला प्रोजेक्ट मैनेजर श्रीमती सीमा निंगवाल थीं.उन्होंने प्रशिक्षुओं को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु प्रेरित कर उनका मनोबल बढ़ाया और प्रमाण पत्र वितरित किए.