महिंद्रा के 100 ट्रैक्टरों की डिलीवरी सम्पन्न
तिरुपति इन्टरप्राइजेस ने किया आभार कार्यक्रम
बैतूल। अग्रणी टै्रक्टर निर्माता महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के स्थानीय विक्रेता मे. तिरूपति इंटरप्राइजेस ने जिले में केवल अक्टूबर माह में 100 टै्रक्टरों का विक्रय किया है। तिरूपति इंटरप्राइजेस द्वारा इस उपलक्ष्य में विगत दिनों धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में महिन्द्रा ट्रैक्टर ग्राहकों के साथ कम्पनी के स्टेट हेड श्री महावीर माथुर, एरिया मैनेजर श्री रीतेश गदेवार, एमडीएसएम श्री राहुल चौबे, श्री किशोर किसलय, श्री शैलेन्द्र, महिन्द्रा फाइनेंस के श्री गुप्ता एवं तिरूपति इंटरप्राइजेस के संचालक श्री नीरज तिवारी उपस्थित थे। श्री माथुर ने उपस्थित महिन्द्रा ट्रैक्टर ग्राहकों को महिन्द्रा पर विश्वास प्रकट करने के लिये धन्यवाद देते हुए कम्पनी द्वारा सदैव बेहतर सर्विस प्रदान करने का आश्वासन दिया। श्री रीतेश ने महिन्द्रा के टै्रक्टर एवं कृषि उपकरणों की विस्तृत श्रंखला की जानकारी देते हुए शासन द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी की जानकारी दी। श्री गुप्ता ने महिन्द्रा फाइनेंस की योजनाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन श्री मृत्युंजय ने एवं आभार श्री नीरज तिवारी ने किया।