राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषक बंधु चयन कार्यशाला संपन्न

इंदौर। गत दिनों जिला इंदौर में परियोजना संचालक आत्मा एवं उप संचालक कृषि के संयुक्त तत्वावधान में मैदानी स्तर के अधिकारियों को प्रशिक्षण हेतु एक दिवसीय कृषक बंधु चयन कार्यशाला आयोजित की गई। बता दें कि दो आबाद ग्रामों पर एक कृषक बंधु की स्वप्रेरणा से कार्य करने हेतु नए सिरे से चयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
कार्यशाला में इंदौर संभाग के संयुक्त संचालक श्री रेवासिंह सिसोदिया ने कृषक बंधु चयन समयावधि में करने और उप संचालक कृषि श्री विजय चौरसिया ने इस चयन में ग्रा.कृ.वि. अधिकारियों को पारदर्शिता रखने के निर्देश दिए। उपसंचालक सह परियोजना संचालक श्रीमती शर्ली थॉमस ने पॉवर पेंट के माध्यम से कृषक बंधु चयन को समझाया। आपने कहा कि कृषक बंधु चयन में 30 प्रतिशत महिला कृषकों को प्राथमिकता दी जाएगी। कृषक बंधु के लिए कुछ शर्तें भी रखी गई है, जिनमें कृषक बंधु का किसी लाभ के पद पर न होने, आयु 25 वर्ष से अधिक होने,गांव का निवासी होने के साथ स्वयं के नाम पर कृषि भूमि होने, हाईस्कूल तक शिक्षित होने और उस पर कोई आपराधिक प्रकरण सिद्ध न होना शामिल है। इस कार्यशाला में कृषि विस्तार प्रशिक्षण संस्थान इंदौर के प्राचार्य श्री रामेश्वर पटेल सहित आत्मा, कृषि विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement