राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

दलहन की किल्लत खत्म होगी? पीएम मोदी ने वेबिनार में बताया सरकार का रोडमैप

03 मार्च 2025, नई दिल्ली: दलहन की किल्लत खत्म होगी? पीएम मोदी ने वेबिनार में बताया सरकार का रोडमैप – कृषि और ग्रामीण समृद्धि को लेकर आयोजित बजट पश्चात वेबिनार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई अहम नीतिगत बिंदुओं को सामने रखा। उन्होंने कहा कि यह बजट सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट है, जिसमें नीतियों की निरंतरता के साथ नए दृष्टिकोण को भी शामिल किया गया है।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत को विकसित बनाने के संकल्प में किसानों की समृद्धि अहम है। सरकार का लक्ष्य है कि देश का हर किसान सशक्त बने और कृषि क्षेत्र को विकास का इंजन बनाया जाए। उन्होंने कृषि और ग्रामीण विकास को एक साथ आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

पीएम किसान सम्मान निधि और नई योजनाएं

प्रधानमंत्री ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 11 करोड़ किसानों को करीब 4 लाख करोड़ रुपये की राशि भेजी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया है जिससे बिचौलियों की भूमिका खत्म हो और लाभ सीधे किसानों तक पहुंचे।

बजट में घोषित ‘पीएम धन-धान्य कृषि योजना’ को महत्वपूर्ण बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इसके तहत देश के 100 सबसे कम कृषि उत्पादकता वाले जिलों पर ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने स्टेकहोल्डर्स से इस योजना को प्रभावी तरीके से लागू करने का आग्रह किया।

कृषि उत्पादनजलवायु परिवर्तन और टेक्नोलॉजी

प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते वर्षों में भारत का कृषि उत्पादन 265 मिलियन टन से बढ़कर 330 मिलियन टन हो गया है। इसी तरह, बागवानी उत्पादन भी 350 मिलियन टन के पार पहुंच चुका है। हालांकि, उन्होंने दलहन उत्पादन में आत्मनिर्भरता की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने बताया कि चने और मूंग में आत्मनिर्भरता मिल चुकी है, लेकिन तुअर, उड़द और मसूर के उत्पादन को बढ़ाने की जरूरत है।

पीएम मोदी ने जलवायु परिवर्तन, बाजार की अनिश्चितता और दामों के उतार-चढ़ाव जैसी चुनौतियों पर भी ध्यान देने की जरूरत बताई। उन्होंने आधुनिक ब्रिडिंग प्रोग्राम, कटिंग-एज टेक्नोलॉजी और हाईब्रिड किस्मों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की बात कही ताकि किसान बदलते मौसम और बाजार की चुनौतियों से निपट सकें।

बीजों की नई किस्मों और अनुसंधान को बढ़ावा

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से 2024 के बीच आईसीएआर (ICAR) ने 2,900 से अधिक नई फसल किस्मों को विकसित किया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इन किस्मों को किसानों तक कम कीमत में पहुंचाने के लिए काम किया जाना चाहिए। साथ ही, उच्च उत्पादकता वाले बीजों के लिए घोषित राष्ट्रीय मिशन को लेकर निजी क्षेत्र से भागीदारी की अपील की।

ग्रामीण बुनियादी ढांचा और कौशल विकास

प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से छोटे किसानों और ग्रामीण कारोबारियों को फायदा हुआ है। उन्होंने बताया कि सरकार टेक्नोलॉजी और स्किलिंग में निवेश बढ़ा रही है, जिससे ग्रामीण युवाओं को नए रोजगार के अवसर मिलेंगे।

पीएम मोदी ने ग्रामीण विकास की मौजूदा योजनाओं को और प्रभावी बनाने के लिए हितधारकों से सुझाव देने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन से गांवों की अर्थव्यवस्था को और मजबूत किया जा सकता है।

वेबिनार में उठे अहम मुद्दे

पीएम मोदी ने कहा कि अब बजट घोषणाओं के कार्यान्वयन पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने वेबिनार के प्रतिभागियों से इस पर चर्चा करने को कहा कि योजनाओं को बेहतर तरीके से कैसे लागू किया जाए और क्या चुनौतियां आ सकती हैं।

उन्होंने साफ किया कि इस वेबिनार का फोकस भविष्य के बजट पर चर्चा करने के बजाय मौजूदा बजट को प्रभावी तरीके से लागू करने पर होना चाहिए, ताकि अगले एक साल में तय लक्ष्यों को हासिल किया जा सके।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements