पंजाब के सीएम ने किसानों की बैठक क्यों छोड़ी? कृषि मंत्री ने संभाली कमान
25 फ़रवरी 2025, नई दिल्ली: पंजाब के सीएम ने किसानों की बैठक क्यों छोड़ी? कृषि मंत्री ने संभाली कमान – केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के विरोध प्रदर्शन से पहले भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की और उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली। वहीं, इस अहम बैठक से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की गैरमौजूदगी पर कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर निशाना साधा है।
पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने मुख्यमंत्री की गैरमौजूदगी पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह दर्शाता है कि पंजाब सरकार किसानों के मुद्दों को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने पूछा कि जब चंडीगढ़ में इतनी महत्वपूर्ण बैठक हो रही थी, तब मुख्यमंत्री भगवंत मान संगरूर में क्या कर रहे थे? विपक्ष का कहना है कि मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति से राज्य सरकार की गैर-जिम्मेदारी और किसानों के प्रति उदासीनता झलकती है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: