भारतीय पशुपालकों के लिए चेतावनी: न्यू वर्ल्ड स्क्रूवॉर्म (NWS) से सावधान
29 अगस्त 2025, नई दिल्ली: भारतीय पशुपालकों के लिए चेतावनी: न्यू वर्ल्ड स्क्रूवॉर्म (NWS) से सावधान – अमेरिका में इन दिनों न्यू वर्ल्ड स्क्रूवॉर्म (NWS) नामक खतरनाक कीट तेजी से फैल रहा है और वहां की पशुपालन व्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यह कीट भारत तक पहुंचा तो यहां की विशाल पशुधन आबादी पर गंभीर असर पड़ेगा। अमेरिका में इस कीट को रोकने के लिए सरकार ने बड़े स्तर पर अभियान शुरू किया है, लेकिन लगातार फैलाव ने पशुपालकों और वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ा दी है।
न्यू वर्ल्ड स्क्रूवॉर्म एक ऐसी मक्खी है जो अपने अंडे जीवित पशुओं के खुले घावों पर देती है। अंडों से निकले कीड़े स्वस्थ मांस को खाते हैं और घाव गहराता चला जाता है। यह स्थिति पशु को भारी पीड़ा देती है और समय पर इलाज न होने पर उसकी जान भी जा सकती है। अमेरिका में पशुपालकों ने बड़े पैमाने पर पशुओं के मरने और दूध व मांस उत्पादन घटने जैसी समस्याओं की रिपोर्ट दी है।
भारत जैसे देश, जहां 30 करोड़ से अधिक गाय-भैंस और करोड़ों बकरी-भेड़ हैं, इस कीट के लिए बेहद संवेदनशील माने जाते हैं। यदि यह भारत में पहुंच गया तो किसानों को आर्थिक नुकसान, पशुओं की मौत और दूध-मांस आपूर्ति पर भारी संकट झेलना पड़ सकता है।
विशेषज्ञों का कहना है कि अभी से सतर्क रहना ही सबसे अच्छा उपाय है। पशुपालकों को चाहिए कि अपने पशुओं के घावों का तुरंत उपचार करें, साफ-सफाई बनाए रखें और मक्खियों की संख्या कम करने के लिए वैज्ञानिक तरीके अपनाएँ। यदि किसी घाव में असामान्य कीड़े दिखाई दें तो तुरंत नज़दीकी पशु चिकित्सक से संपर्क करें।
भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती यही है कि इस कीट को देश में प्रवेश करने से पहले ही रोक दिया जाए। अमेरिका का अनुभव यह बताता है कि एक बार यह कीट तेजी से फैलना शुरू कर दे तो उसे नियंत्रित करना बेहद मुश्किल और खर्चीला हो जाता है। इसलिए किसानों की जागरूकता और पशुओं की नियमित देखभाल ही इस खतरे से बचाव का सबसे मज़बूत हथियार है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: