राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में NSC के नए बीज प्रसंस्करण संयंत्र का उद्घाटन किया

28 अक्टूबर 2025, नई दिल्ली: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में NSC के नए बीज प्रसंस्करण संयंत्र का उद्घाटन किया – केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली के पूसा परिसर में नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन (NSC) के नए सब्जी और फूल बीज प्रसंस्करण एवं पैकेजिंग संयंत्र का उद्घाटन किया। उन्होंने बरेली, धारवाड़, हासन, सूरतगढ़ और रायचूर स्थित पांच NSC बीज प्रसंस्करण संयंत्रों का वर्चुअल उद्घाटन भी किया।

पूसा में स्थापित संयंत्र की क्षमता एक टन प्रति घंटा है, जबकि अन्य पांच संयंत्रों की क्षमता चार टन प्रति घंटा है। ये संयंत्र किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराने और देशभर में बीज उत्पादन की गुणवत्ता सुधारने में मदद करेंगे।

Advertisement
Advertisement

कार्यक्रम में चौहान ने ‘सीड मैनेजमेंट 2.0’ प्रणाली और किसानों के लिए ऑनलाइन बीज बुकिंग प्लेटफॉर्म भी शुरू किया। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से किसान अब अपने बीजों की बुकिंग ऑनलाइन कर सकेंगे, जिससे पारदर्शिता और सुविधा बढ़ेगी।

उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण बीजों की उपलब्धता छोटे और सीमांत किसानों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए जरूरी है। हाल ही में ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ के दौरान किसानों की ज्यादातर शिकायतें नकली और घटिया बीजों को लेकर थीं, इसलिए सरकार इस दिशा में सख्त कदम उठा रही है।

Advertisement8
Advertisement

इस अवसर पर कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी, NSC की CMD और कृषि मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव मनिंदर कौर द्विवेदी, संयुक्त सचिव अजीत कुमार साहू तथा मंत्रालय और निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement8
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement5
Advertisement