राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

जो किसान 20 क्विंटल उपज लेते हैं, उन्हीं से सीखेगी सरकार

30 जून 2025, इंदौर: जो किसान 20 क्विंटल उपज लेते हैं, उन्हीं से सीखेगी सरकार – देश में सोयाबीन उत्पादन को लेकर एक नई पहल की शुरुआत हुई है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को इंदौर स्थित राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अब कृषि शोध से जुड़े मुद्दे सीधे खेतों से तय होंगे, न कि सिर्फ दिल्ली में बैठकर।

कृषि मंत्रालय द्वारा हाल ही में चलाए गए ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ के तहत देशभर में वैज्ञानिकों, किसानों, कृषि विश्वविद्यालयों और अधिकारियों की 2,170 टीमों ने गांव-गांव जाकर 1.35 करोड़ से अधिक किसानों से संवाद किया। इन बैठकों से सामने आए सवालों को अब शोध की दिशा में आधार बनाया जाएगा।

Advertisement
Advertisement

श्री चौहान ने बताया कि देश में पिछले 11 वर्षों में खाद्यान्न उत्पादन में 44% की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन कई फसलों की उत्पादकता अब भी स्थिर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि “हमारे पास 16 हजार वैज्ञानिक हैं, लेकिन उनकी मेहनत तब तक अधूरी है जब तक खेत में काम कर रहे किसान से उनका सीधा संवाद न हो।”

लैब और लैंड को जोड़े बिना नहीं होगा बदलाव

केंद्रीय मंत्री के अनुसार, खेती में तकनीक और नवाचार लाने के लिए ‘लैब-टू-लैंड’ को एकजुट करना जरूरी है। “अब रिसर्च वैज्ञानिक नहीं, किसान तय करेगा कि क्या जरूरी है,” उन्होंने कहा। उनका मानना है कि जब वैज्ञानिक और किसान एक टीम की तरह काम करेंगे, तभी फसलों की उत्पादकता और किसानों की आमदनी में सुधार होगा।

Advertisement8
Advertisement

इस संवाद के दौरान कई मुद्दे सामने आए—जैसे सोयाबीन की उत्पादकता बढ़ाने की चुनौती, लाल सड़न जैसी बीमारियों से निपटना, अमानक बीज और कीटनाशकों की समस्या, और खेतिहर मजदूरों की कमी से निपटने के लिए मशीनों की जरूरत। श्री चौहान ने स्पष्ट किया कि इन विषयों पर केंद्रित शोध और तकनीकी समाधान विकसित किए जाएंगे।

Advertisement8
Advertisement

वैल्यू एडीशन और निर्यात पर भी होगी पहल

सोयाबीन को लेकर मंत्री ने कहा कि इस फसल में प्रोटीन की भरपूर मात्रा है लेकिन तेल का कंटेंट सिर्फ 18% है। ऐसे में केवल कच्चे माल के रूप में बेचने के बजाय इसके उत्पादों—जैसे टोफू, सोया मिल्क और पशु आहार (सोया खली)—के लिए वैल्यू एडीशन और प्रोसेसिंग को बढ़ावा देने की जरूरत है।

कुछ किसानों ने संवाद के दौरान यह भी बताया कि वे प्रति एकड़ 20 क्विंटल तक उत्पादन कर रहे हैं, जिसकी पद्धतियों का अध्ययन करने की बात कही गई है।

चार राज्यों में होगी फसलों पर फोकस चर्चा

कृषि मंत्रालय अब फसल-विशेष संवाद के लिए अन्य राज्यों में भी इसी तरह की बैठकें करेगा। श्री चौहान ने जानकारी दी कि कपास पर कोयंबटूर, गन्ने पर मेरठ और दलहन पर कानपुर में बड़े संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि “हमारा मंत्र है ‘एक राष्ट्र, एक कृषि, एक टीम’। सबको मिलकर काम करना होगा, तभी हम उत्पादन बढ़ा पाएंगे और किसानों को बेहतर दाम दिला सकेंगे।”

केंद्रीय मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि बीजों की गुणवत्ता, रोग-प्रतिरोधक किस्मों और उन्नत तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही एक विस्तृत रोडमैप पेश किया जाएगा।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement