राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

शिवराज की ‘विकसित भारत पदयात्रा’- बुधनी के गांवों में जन संवाद

27 मई 2025, नई दिल्ली: शिवराज की ‘विकसित भारत पदयात्रा’- बुधनी के गांवों में जन संवाद – केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की ‘विकसित भारत संकल्प पदयात्रा’ का दूसरा दिन मध्यप्रदेश के बुधनी विधानसभा क्षेत्र में गुज़रा. सोमवार को उन्होंने बिजला जोड़, चांदा ग्रहण जोड़ और भैरूंदा गांवों का दौरा किया और जनसंवाद के जरिए केंद्र सरकार की योजनाओं पर लोगों से बातचीत की.

पदयात्रा के दौरान शिवराज सिंह ने युवाओं से लेकर महिला समूहों और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात की. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और सेनाओं के शौर्य का ज़िक्र करते हुए युवाओं से संवाद किया. इसके बाद स्ट्रीट वेंडर योजना और पीएम विश्वकर्मा योजना से जुड़े लाभार्थियों से बातचीत की गई. चांदा ग्रहण जोड़ गांव में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना और जल संरक्षण से जुड़ी योजनाओं के हितग्राहियों से मुलाकात की.

जल संरक्षण को लेकर दिलाई शपथ, चेकडैम और तालाब योजनाओं पर चर्चा

भैरूंदा गांव में मंत्री चौहान ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत निकाली गई कलश यात्रा में भाग लिया और वहां मौजूद लोगों को जल बचाने की शपथ दिलाई. उन्होंने मंच से कहा, “हम संकल्प लेते हैं कि जल का संरक्षण करेंगे और जल का विवेकपूर्ण उपयोग करेंगे.”

इसके साथ ही उन्होंने स्टॉपडैम, चेकडैम, बोरी बंधान, खेत-तालाब योजना और गंगाजल संवर्धन योजना जैसे उपायों का ज़िक्र करते हुए ग्रामीणों को इनके बारे में जानकारी दी. शिवराज ने कहा कि जल का दोबारा धरती में पहुंचना ज़रूरी है और ट्यूबवेल-कुएं रिचार्ज करने जैसे उपायों को अपनाना चाहिए.

29 मई से ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’, वैज्ञानिक पहुंचेंगे गांव

शिवराज सिंह चौहान ने एक नए कृषि अभियान की घोषणा करते हुए बताया कि 29 मई से ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ शुरू किया जा रहा है. इस अभियान में देशभर से वैज्ञानिकों की टीमें किसानों के खेतों में जाकर संवाद करेंगी.

उन्होंने कहा कि ICAR के 16,000 वैज्ञानिकों में से 2,170 वैज्ञानिकों की टीम देश के अलग-अलग गांवों में जाकर किसानों को सलाह देगी. ये टीमें गांव की एग्रो-क्लाइमेटिक स्थिति, मिट्टी की गुणवत्ता, उर्वरक और कीट प्रकोप जैसे पहलुओं का अध्ययन कर किसानों को फसल चयन और तकनीकी सलाह देंगी. किसानों को अपने सवाल पूछने और ज़मीन के अनुसार फसल चयन में मदद मिलने की उम्मीद है.

जनसंवाद में योजनाओं और अर्थव्यवस्था पर केंद्रित बयान

पदयात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री ने देश की अर्थव्यवस्था का हवाला देते हुए कहा कि भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. उन्होंने कहा कि “मेक इन इंडिया”, “डिजिटल इंडिया”, स्टार्टअप्स और कृषि क्षेत्र के विकास से देश का आर्थिक ढांचा मजबूत हुआ है.

शिवराज सिंह ने यह भी कहा कि ‘विकसित भारत’ का सपना तभी साकार होगा जब हर नागरिक, जनप्रतिनिधि और अधिकारी अपनी ज़िम्मेदारी ईमानदारी से निभाए. उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में नई तकनीकों, बीजों और पद्धतियों को अपनाकर ही देश को आगे ले जाया जा सकता है.

पदयात्रा के दौरान शिवराज सिंह और उनकी पत्नी साधना सिंह ने पारंपरिक तीर-कमान उठाकर स्थानीय आदिवासी नृत्य में भी भाग लिया.

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements