राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार आवेदन 15 सितम्बर तक जमा होंगे

25 अगस्त 2022, नई दिल्ली: राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार आवेदन 15 सितम्बर तक जमा होंगे – मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के तहत पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने वर्ष 2022 के राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कारों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल अर्थात https://awards.gov.in के माध्यम से गत 1 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15.सितम्बर .2022 है। ये पुरस्कार राष्ट्रीय दुग्ध दिवस (26 नवंबर, 2022) के अवसर पर प्रदान किए जायेंगे। पात्रता आदि के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु और ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए वेबसाइट https://awards.gov.in को देखा जा सकता है। मवेशियों तथा भैंसों की पंजीकृत नस्लों के नाम संलग्नक में दिए गए हैं।

पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत, दुग्ध उत्पादक किसानों और इस क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्तियों तथा दुग्ध उत्पादकों को बाजार तक सुलभ पहुंच प्रदान करने वाली डेयरी सहकारी समितियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ३ श्रेणियों में साल 2022 के दौरान भी राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार प्रदान किया जाएगा .इसके तहत देशी गाय/भैंस की नस्लों को पालने-पोसने वाले सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान ,सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन और,सर्वश्रेष्ठ डेयरी सहकारी समिति/दुग्ध उत्पादक कंपनी/डेयरी किसान उत्पादक संगठन शामिल है.

राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार में प्रत्येक श्रेणी में योग्यता का प्रमाण पत्र, एक स्मृति चिन्ह और राशि दी जाएगी जो इस प्रकार  है:
रु. 5,00,000/- (पांच लाख रुपये मात्र)- पहली रैंक
रु. 3,00,000/- (तीन लाख रुपये मात्र) – दूसरी रैंक
और, रु. 2,00,000/- (दो लाख रुपये मात्र) – तीसरी  रैंक

महत्वपूर्ण खबर: किसानों को उनकी फसल का पूरा लाभ दिलाया जाएगा : श्री पटेल

Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़ ,  टेलीग्राम )

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement