जनसंपर्क मंत्री ने किया कृषक जगत डायरी-2020 का विमोचन
भोपाल। राष्ट्रीय कृषि अखबार कृषक जगत द्वारा प्रकाशित कृषक जगत डायरी-2020 का विमोचन गतदिनों प्रदेश के जनसंपर्क, विधि-विधायी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, आध्यात्म तथा विमानन मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने किया। इस मौके पर कृषक जगत के संपादक सुनील गंगराड़े एवं निदेशक श्रीमती डॉ. साधना गंगराड़े उपस्थित थीं।
विमोचन के पश्चात् कृषक जगत डायरी की प्रशंसा करते हुए श्री शर्मा ने कहा इसमें प्रकाशित की गई जानकारी पठ्नीय, ज्ञानवर्धक एवं संग्रहणीय है। इसके उपयोग से किसानों तथा कृषि से जुड़े अन्य लोगों एवं विस्तार कार्यकार्ताओं को लाभ होगा। साथ ही कृषि एवं ग्रामीण क्षेत्र की समस्त सरकारी योजनाएं एक जगह उपलब्ध हो जाएगी।
उल्लेखनीय है कि कृषक जगत द्वारा विगत 45 वर्षों से डायरी का प्रकाशन किया जा रहा है। इस वर्ष भी डायरी में फसलों की कृषि कार्यमाला, बागवानी, औषधीय एवं मसाला फसलों की जानकारी, फसलों की नई किस्में, पशुपालन, रेशमपालन, कृषि यंत्र, मंडियां, पंचांग, कैलेण्डर, विभाग एवं अधिकारियों के फोन नंबर, तथा त्यौहारों की जानकारी प्रकाशित कर उपयोगी बनाया गया है।