राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

परियोजना प्रबंधन इकाई का हुआ शुभारंभ

08 सितम्बर 2022, नई दिल्ली: परियोजना प्रबंधन इकाई का हुआ शुभारंभ – केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय एवं फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंडइंडस्ट्री (फिक्की) के बीच संयुक्त पहल के रूप में कृषि में सार्वजनिक-निजी भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर की उपस्थिति में आज परियोजना प्रबंधन इकाई (पीएमयू) का कृषि भवन, नई दिल्ली में शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर श्री तोमर ने कहा कि कृषि क्षेत्र का सशक्त होना देश-समाज के लिए अत्यंत आवश्यक है। कृषि सहित किसी भी क्षेत्र की प्रगति के लिए सरकार सभी के सहयोग से और बेहतर काम कर सकती है।

मुख्य अतिथि श्री तोमर ने कहा कि सरकार अकेले ही कोई काम करें, यह आदर्श स्थिति नहीं है, बल्कि जनभागीदारी से ही कार्य बेहतर संपन्न हो सकते हैं। श्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बीते आठ साल के कार्यकाल में पंद्रह सौ से ज्यादा अनावश्यक कानून निरस्त कर देश के सिस्टम को सरल-सुचारू बनाया व जनसामान्य की कठिनाइयां दूर की हैं। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री जी की भावना के अनुरूप यह सोचना व इस पर काम करना चाहिए कि फिक्की जैसे संगठन देशहित में और क्या-कैसे कर
सकते हैं। सोच व पद्धति बदलेगी तो परिवर्तन आएगा। सबके उद्देश्य तो पवित्र है लेकिन उन्हें शत-प्रतिशत जमीन पर उतारकर सार्थकता सिद्ध करना आवश्यक है। पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) आदर्श मॉडल है, जिसमें सभी को फायदा होता है, संबंधित क्षेत्र की प्रगति होती है और कुल मिलाकर देश का विकास होता है।

Advertisement
Advertisement

श्री तोमर ने कहा कि व्यापारी-उद्योगपति वर्ग सशक्त व संगठित है, उनके पास सभी साधन है, ये कृषि क्षेत्र को प्रोत्साहित कर सकते हैं। सरकार अपने स्तर पर एक लाख करोड़ रुपये का एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड, दस हजार नए कृषक उत्पादक संघ (एफपीओ), प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जैसे अनेकानेक उपायों से कृषि क्षेत्र को निरंतर मजबूत करने पर काम कर रही है। किसान संगठित हों, उनकी ताकत बढ़ें, नई तकनीक उन तक पहुंचे, वे महंगी फसलों की ओर आकर्षित हों, उपज की गुणवत्ता में वृद्धि होकर वैश्विक मानकों के अनुरूप हों, इन सब दिशा में सरकार के प्रयासों से किसान प्रवृत्त हो रहे हैं और सद्परिणाम आ रहे हैं। प्रसन्नता की बात है कि किसानों की आय दोगुनी करने के प्रधानमंत्रीजी के आह्वान पर किसान तो जागरूक हुए ही, फिक्की जैसे संगठन भी और सक्रिय हुए हैं व मेहनत कर रहे हैं। श्री तोमर ने अपेक्षा जताई कि सभी की सोच इस उद्देश्य में निहित होना चाहिए कि किसानों को ज्यादा लाभ कैसे हो सकता है और कृषि की ग्रोथ कैसे हो सकती है। कृषि क्षेत्र सशक्त होगा तो विपरीत परिस्थितियों में भी देश खड़ा रह सकेगा। इस संदर्भ में उन्होंने निजी क्षेत्र से आग्रह किया कि किसानों को आदान अधिक मुनाफे में नहीं बेचा जाना चाहिए।

इस मौके पर कृषि सचिव श्री मनोज अहूजा, संयुक्त सचिव श्री सैमुअल प्रवीण कुमार व फिक्की के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सुभ्रकांत पांडा ने भी विचार रखें। फिक्की के सलाहकार श्री भास्कर एस. रेड्डी ने पीएमयू के संबंध में प्रस्तुति दी। श्री पांडा ने श्री तोमर को ग्रीन सर्टिफिकेट भेंट किया। फिक्की की डिप्टी सेक्रेटरी जनरल सुश्री ज्योति विज ने संचालन किया। इस अवसर पर मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव श्री अभिलक्ष लिखी व संयुक्त सचिव डा. विजयलक्ष्मी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Advertisement8
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: 5 सितंबर इंदौर मंडी भाव, प्याज में एक बार फिर आया उछाल 

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements
Advertisement5
Advertisement