सरकारी योजनाएं (Government Schemes)राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को महाराष्ट्र में करेंगे पीएम-किसान योजना की 18वीं किस्त जारी, किसानों को मिलेगा बड़ा लाभ

पीएम-किसान योजना: 9.4 करोड़ किसानों को 18वीं किस्त में मिलेगा सीधा लाभ

04 अक्टूबर 2024, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को महाराष्ट्र में करेंगे पीएम-किसान योजना की 18वीं किस्त जारी, किसानों को मिलेगा बड़ा लाभ – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर 2024 को महाराष्ट्र के वाशिम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 18वीं किस्त जारी करेंगे। इस कार्यक्रम के तहत 9.4 करोड़ से अधिक किसानों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता मिलेगी। यह धनराशि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से किसानों के खातों में जाएगी।

Advertisement
Advertisement

इस मौके पर महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित कई महत्वपूर्ण नेता उपस्थित रहेंगे। देशभर के 2.5 करोड़ से अधिक किसान इस कार्यक्रम को वेबकास्ट के जरिए देखेंगे, जिसमें 732 कृषि विज्ञान केंद्र और 5 लाख से अधिक सामान्य सेवा केंद्र भी शामिल होंगे।

पीएम-किसान योजना: सीधे किसानों के खाते में धनराशि

पीएम-किसान योजना की 18वीं किस्त के साथ अब तक किसानों को 3.45 लाख करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता दी जा चुकी है। 24 फरवरी 2019 को शुरू की गई इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं। इस योजना ने अब तक 11 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ पहुंचाया है।

Advertisement8
Advertisement

महाराष्ट्र में, पीएम-किसान योजना के तहत अब तक 1.20 करोड़ किसानों को 32,000 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता दी जा चुकी है। 18वीं किस्त में राज्य के 91.51 लाख किसानों को 1,900 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ मिलेगा।

Advertisement8
Advertisement

इस मौके पर महाराष्ट्र सरकार की नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना की 5वीं किस्त भी जारी की जाएगी। इसके तहत महाराष्ट्र के किसानों को लगभग 2,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता मिलेगी, जिससे उनके आर्थिक सशक्तिकरण को और मजबूती मिलेगी।

कृषि अवसंरचना कोष के तहत 7,516 परियोजनाओं का लोकार्पण

प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में कृषि अवसंरचना कोष (एआईएफ) के तहत पूरी की गई 7,516 परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। एआईएफ की शुरुआत 2020 में की गई थी, जिसका उद्देश्य फसल कटाई के बाद की सुविधाओं को बढ़ावा देना है। इन परियोजनाओं में भंडारण, प्रसंस्करण और लॉजिस्टिक्स से जुड़े कार्यों का विकास किया गया है, जिससे किसान और किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) लाभान्वित हो रहे हैं।

9,200 एफपीओ राष्ट्र को समर्पित

इस कार्यक्रम में 9,200 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को भी राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा, जिनका संयुक्त वार्षिक कारोबार 1,300 करोड़ रुपये से अधिक है। इन एफपीओ से अब तक 24 लाख किसान जुड़े हैं, जिनमें 8.3 लाख महिलाएं और 5.77 लाख अनुसूचित जाति/जनजाति के किसान शामिल हैं।

मवेशियों के लिए नई तकनीक और सौर ऊर्जा पार्क का शुभारंभ

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री एकीकृत जीनोमिक चिप ‘गौ चिप’ और स्वदेशी सेक्स-सॉर्टेड सीमेन तकनीक का शुभारंभ करेंगे। यह तकनीक मवेशियों की नस्ल सुधार में मदद करेगी और किसानों के लिए सेक्स-सॉर्टेड सीमेन को किफायती बनाएगी। इसके अलावा, पीएम कुसुम योजना के तहत 5 सौर पार्कों का उद्घाटन भी किया जाएगा, जिनकी कुल क्षमता 19 मेगावाट होगी। यह परियोजना किसानों को बिजली उपलब्धता के साथ-साथ अतिरिक्त आय का स्रोत भी प्रदान करेगी।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement