राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

जुलाई तक राजस्थान में कई बार टिड्डियों के आक्रमण की आशंका

जुलाई तक राजस्थान में कई बार टिड्डियों के आक्रमण की आशंका

नई दिल्ली: एफएओ द्वारा 27 मई, 2020 को टिड्डी स्थिति पर जारी बुलेटिन के अनुसार, पाकिस्तान और ईरान में वयस्क टिड्डियां झुंड बना रही हैं। साथ ही बलूचिस्तान, सिंधु घाटी (पाकिस्‍तान) और दक्षिणी तट एवं सिस्तान- बलूचिस्तान के कुछ हिस्सों के वसंत प्रजनन क्षेत्रों में टिड्यिां समूह और छोटे झुंड बना रहे हैं

सम्बंधित खबर

ये झुंड चोलिस्तान से थारपारकर तक भारत- पाकिस्तान के आसपास के ग्रीष्मकालीन प्रजनन क्षेत्रों में जाएंगे। भारत में वसंत में पैदा हुए अपरिपक्व वयस्क टिड्डियों का झुंड पूर्व की ओर और मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र जैसे मध्‍यवर्ती राज्यों की ओर लगातार बढ़ना जारी रखा। चक्रवात अम्फान के कारण तेज पछिया हवाओं के कारण उनके विस्‍तार को कहीं अधिक गति मिली।

जुलाई तक राजस्थान में कई बार टिड्डियों के आक्रमण होने की आशंका है और उत्तर भारत में पूर्व की ओर बढ़ते टिड्डी दल बिहार और ओडिशा तक धावा बोल सकते हैं। हालांकि मॉनसून के साथ हवाओं रुख में बदलाव होने पर वे वापस राजस्‍थान की ओर रुख कर सकती हैं। टिड्डियों के प्रजनन के साथ ही झुंड की हलचल बंद हो जाएंगी। टिड्डियों के दक्षिण भारत, नेपाल और बांग्लादेश तक पहुंचने की संभावना कम है।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *