राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

पीएम मोदी और शिवराज चौहान कल करेंगे किसानों से सीधा संवाद

28 फ़रवरी 2025, नई दिल्ली: पीएम मोदी और शिवराज चौहान कल करेंगे किसानों से सीधा संवाद – केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से कल “कृषि और ग्रामीण समृद्धि” विषय पर एक दिवसीय पोस्ट-बजट वेबिनार का आयोजन किया जाएगा। इस वेबिनार में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल तरीके से मुख्य भाषण देंगे। वहीं, केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कल दोपहर 3:30 बजे किसानों को संबोधित करेंगे।

इस वेबिनार का मुख्य उद्देश्य 2025 के बजट में कृषि और ग्रामीण विकास से जुड़ी घोषणाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए हितधारकों के साथ चर्चा करना और रणनीति तैयार करना है। कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू होगा और इसमें सात से आठ वक्ता विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखेंगे। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12:30 बजे वर्चुअल तरीके से मुख्य भाषण देंगे।

Advertisement
Advertisement

वेबिनार में निजी क्षेत्र के विशेषज्ञ, उद्योग प्रतिनिधि और विषय विशेषज्ञों सहित अन्य हितधारकों को शामिल किया जाएगा। इसका लक्ष्य बजट में तय किए गए लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए समयबद्ध और समन्वित कार्रवाई सुनिश्चित करना है।

केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अनुसार, इस वेबिनार के माध्यम से कृषि विकास और ग्रामीण समृद्धि से जुड़े मुख्य क्षेत्रों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही, बजट में उल्लिखित विजन को साकार करने के लिए सहयोगात्मक दृष्टिकोण अपनाया जाएगा।

Advertisement8
Advertisement

यह आयोजन बजट घोषणाओं को लेकर हितधारकों के बीच संवाद बढ़ाने और उनके सुझावों को शामिल करने का एक मंच भी होगा। कार्यक्रम में शामिल होने वाले वक्ताओं में कृषि और ग्रामीण विकास से जुड़े विशेषज्ञ शामिल होंगे, जो अपने अनुभव और ज्ञान को साझा करेंगे।

Advertisement8
Advertisement

इस वेबिनार का आयोजन डिजिटल माध्यम से किया जाएगा, जिसमें देशभर के किसान, कृषि विशेषज्ञ और अन्य हितधारक भाग ले सकेंगे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement