राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

PM किसान सम्मान निधि: 2 अगस्त को आने वाली किस्त को लेकर तैयारियां तेज, केंद्र ने राज्यों को दिए निर्देश

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक

31 जुलाई 2025, नई दिल्ली: PM किसान सम्मान निधि: 2 अगस्त को आने वाली किस्त को लेकर तैयारियां तेज, केंद्र ने राज्यों को दिए निर्देश – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) की 20वीं किस्त 2 अगस्त को जारी की जाएगी। इस संबंध में बुधवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में 2 अगस्त को प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वाराणसी में होने वाले कार्यक्रम और ज्यादा से ज्यादा किसानों तक लाभ पहुंचाने की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में देश के 731 कृषि विज्ञान केंद्र (KVK), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) और कृषि विश्वविद्यालयों के निदेशक, कुलपति और प्रमुख वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए।

कार्यक्रम को मिशन और उत्सव के रूप में मनाने के निर्देश

केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रीय, राज्य, जिला और ग्राम स्तर पर अधिक से अधिक किसानों को इस कार्यक्रम से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को देशव्यापी अभियान के रूप में कार्यक्रम आयोजित करने की रूपरेखा तय करने को कहा।

कृषि विज्ञान केंद्रों को तैयारियों को लेकर स्पष्ट निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल किसानों को ₹6000 की राशि तीन किस्तों में दी जाती है, और इस पूरी प्रक्रिया में KVKs की भूमिका अहम होती है। इस बार भी KVKs से मजबूत भागीदारी की अपेक्षा है।

Advertisement
Advertisement

कार्यक्रम को जन-जागरूकता अभियान भी बनाएं

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह सिर्फ लाभ वितरण नहीं, बल्कि जन-जागरूकता अभियान भी है, इसलिए इसे एक उत्सव और मिशन की भावना से आयोजित किया जाए। उन्होंने किसानों से अपील की कि 2 अगस्त को बड़ी संख्या में कार्यक्रम से जुड़ें, क्योंकि यह किसानों के लिए लाभ और योजनाओं से जुड़ने का बड़ा अवसर है।

Advertisement
Advertisement

सखी मॉडल और पंचायत स्तर पर जागरूकता फैलाने के निर्देश

मंत्री शिवराज सिंह ने अधिकारियों को कृषि सखी, ड्रोन दीदी, बैंक सखी, पशु सखी, बीमा सखी और ग्राम पंचायतों के सरपंचों के माध्यम से कार्यक्रम की जानकारी घर-घर तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस मौके पर खरीफ फसल से जुड़े मुद्दों पर किसानों से संवाद भी किया जा सकता है।

अब तक 3.69 लाख करोड़ किसानों को मिल चुका है लाभ

उन्होंने बताया कि 2019 में शुरू हुई योजना के तहत अब तक जारी की गई 19 किस्तों में किसानों के खातों में कुल ₹3.69 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जा चुके हैं। अब 20वीं किस्त में 9.7 करोड़ किसानों को लगभग ₹20,500 करोड़ की राशि भेजी जाएगी। इस बैठक में कृषि सचिव श्री देवेश चतुर्वेदी, ICAR के महानिदेशक डॉ. एम. एल. जाट और कृषि मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.global-agriculture.com

Advertisements
Advertisement
Advertisement